तो बाबरी मस्जिद नहीं बल्कि 84 के सिख दंगे होंगे आमिर की फिल्म का खास प्लॉट

फिल्म से जुड़े सोर्स ने उन सभी रिपोर्ट्स को खारिज किया है जिसमें ये कहा गया था कि इस फिल्म में बाबरी मस्जिद के ढहने की घटना को दिखाया जाएगा. सूत्र के मुताबिक, फिल्म में बाबरी मस्जिद नहीं बल्कि 1984 में हुए एंटी सिख दंगे फिल्म का एक महत्वपूर्ण प्लॉट होने जा रहे हैं.

Advertisement
आमिर खान आमिर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST

आमिर खान की आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग भी शुरू नहीं हुई है पर ये फिल्म कई कारणों से सुर्खियों में चल रही है. एक रिपोर्ट में कहा गया था कि इस फिल्म में बाबरी मस्जिद के ढहने और मोदी सरकार के बनने जैसी कई घटनाएं शामिल होंगी.  एक एंटरटेन्मेन्ट पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म से जुड़े सोर्स ने उन सभी रिपोर्ट्स को खारिज किया है जिसमें ये कहा गया था कि इस फिल्म में बाबरी मस्जिद के ढहने की घटना को दिखाया जाएगा. सूत्र के मुताबिक, फिल्म में बाबरी मस्जिद नहीं बल्कि 1984 में हुए एंटी सिख दंगे फिल्म का एक महत्वपूर्ण प्लॉट होने जा रहे हैं.

Advertisement

इससे पहले डीएनए की फिल्म को लेकर रिपोर्ट आई थी. इस रिपोर्ट में कहा गया था कि फिल्म से जुड़े एक सोर्स के अनुसार, लाल सिंह चड्ढा सिर्फ एक फिल्म नहीं है. ये फिल्म एक रेफरेंस होने जा रही है जो भारत में पिछले कई सालों में महत्वपूर्ण घटनाओं को दिखाएगी जैसा कि पैरामाउंट के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म फॉरेस्ट गंप में भी देखने को मिलता है. फॉरेस्ट गंप की तरह ही इस फिल्म में आमिर कई पॉलिटिकल और ऐतिहासिक पर्सनैलिटीज़ के साथ मुलाकात करते हुए भी दिखेंगे जिसे वीएफएक्स के सहारे संभव बनाया जाएगा. फिल्म में बाबरी मस्जिद के ढहने और मोदी सरकार के बनने जैसी कई ज़रूरी घटनाएं भी शामिल होंगी.

इस रिपोर्ट के अनुसार, आमिर और फिल्म के डायरेक्टर अद्वैत चंदन साफ समझते हैं कि फिल्म के पॉलिटिकली प्रतीकात्मक रेफरेंस होने के कई मायने निकाले जा सकते हैं और वे ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि फिल्म को किसी भी तरह के विवाद का सामना ना करना पड़े. हालांकि अभी तक फिल्म के मेकर्स ने इन रिपोर्ट्स पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और किसी भी तरह का आधिकारिक बयान इन रिपोर्ट्स पर नहीं जारी किया है. आमिर की इस फिल्म में करीना कपूर खान भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement