कोरोना वायरस के चलते नेशनल लॉकडाउन चल रहा है. पिछले कई दिनों से सेलेब्स अलग-अलग गतिविधियों के सहारे अपने आपको बिजी रखने की कोशिश कर रहे हैं. एक्टर और डांसर नोरा फतेही ने टिकटॉक वीडियो के सहारे फनी अंदाज में बताया है कि वे नींद ना आने की समस्या से जूझ रही हैं.
नोरा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, जब भी मैं सोने की कोशिश करती हूं तो अनिद्रा का रोग मुझे घेर लेता है. लेकिन ऐसा क्यों हो रहा है? क्या कोई और इंसान भी इस चीज से रिलेट कर सकता है? नोरा का ये वीडियो फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है.
अजय देवगन के साथ काम कर रही हैं नोरा
बता दें कि नोरा फतेही बाटला हाउस के गाने ओ साकी साकी, सत्यमेव जयते के गाने दिलबर और बाहुबली के गाने मनोहरी में अपनी शानदार डांस परफॉर्मेंस की वजह से लोगों का दिल जीत चुकी हैं. स्ट्रीट डांसर 3डी में भी उनका परफॉर्मेंस देखने लायक था. इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन और श्रद्धा कपूर जैसे सितारे नजर आए थे. रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर औसत रिस्पॉन्स मिला था. नोरा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में अजय देवगन स्टारर भुज द प्राइड जैसी फिल्में शामिल हैं. हालांकि लॉकडाउन के चलते इस फिल्म की शूटिंग रुकी हुई है.
aajtak.in