नच बलिए में दिखेगा नोरा और नताशा का जलवा, साथ देंगी खास परफॉर्मेंस

नोरा फतेही अपनी शानदार बैली डांसिंग स्किल्स का प्रदर्शन करती हुई भी दिखाई देंगी. नोरा की दोस्त और प्रतियोगी नताशा स्टेनकोविक भी नोरा के साथ डांस करती दिखाई देंगी.

Advertisement
नोरा और नताशा सोर्स ट्विटर नोरा और नताशा सोर्स ट्विटर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST

डांस रियैल्टी शो नच बलिए 19 जुलाई को प्रीमियर हुआ था और इस शो ने रिलीज़ होते ही दर्शकों के बीच अलग पहचान बनाई है. इस शो ने 2.4 की बेहतरीन रेटिंग्स हासिल की थी और ये शो अभी से कपिल शर्मा शो के साथ टॉप 5 शो की लिस्ट में शामिल हो गया है. इस शो को रवीना टंडन और अहमद खान जैसे सेलेब्स जज कर रहे हैं. इस बार शो का कॉन्सेप्ट बिल्कुल अलग है. इस बार शो में 5 एक्स जोड़ियों और पांच प्रेजेंट जोड़ियों के दिलचस्प कॉन्सेप्ट को शामिल किया गया है.

Advertisement

नच बलिए के लेटेस्ट एपिसोड में नोरा फतेही, बादशाह और तुलसी कुमार सेलेब्रिटी गेस्ट्स के तौर पर दिखेंगे और प्रतियोगियों के साथ जमकर मस्ती करते हुए नजर आएंगे. नोरा फतेही इसके अलावा अपनी शानदार बैली डांसिंग स्किल्स का प्रदर्शन करती हुई भी दिखाई देंगी. नोरा की दोस्त और प्रतियोगी नताशा स्टेनकोविक भी नोरा के साथ डांस करती दिखाई देंगी. दोनों बाटला हाउस के सॉन्ग साकी साकी पर परफॉर्म करेंगे.

 

नोरा की डांस परफॉर्मेंस के अलावा दर्शकों को कई शानदार परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगी. श्रद्धा आर्या और उनके पति आलम मक्कड़ के रिश्तों के बारे में मनीष पॉल मजाक करते दिखेंगे. मनीष ने दावा किया था कि दोनों ने इस शो के लिए अपनी जोड़ी बनाई है. शो के नए प्रोमो में आप शो के होस्ट मनीष पॉल को श्रद्धा और आलम के रिश्ते के बारे हैरान करने वाला खुलासा कर रहे हैं. मनीष के मुताबिक श्रद्धा और आलम ने शो के लिए झूठा रिश्ता बनाया है.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement