योगी आदित्यनाथ से मिले निरहुआ, अखिलेश यादव के खिलाफ हो सकते हैं BJP उम्मीदवार

भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. निरहुआ ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की.

Advertisement
दिनेश लाल यादव-योगी आदित्यनाथ दिनेश लाल यादव-योगी आदित्यनाथ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

लोकसभा चुनाव 2019 मे बॉलीवुड सितारों की तरह क्षेत्रीय भाषाओं के सितारों की भी अहमियत बढ़ गई है. कई पार्टियां बड़े चेहरों को अपने पाले में लाने की कोशिश करती नजर आ रही है. खबर है कि भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. निरहुआ ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की.

Advertisement

यह भी कहा जा रहा है कि निरहुआ आजमगढ़ सीट से बीजेपी के उम्मीदवार बन सकते हैं. आजमगढ़ यूपी की हाई प्रोफाइल सीट है. यहां से समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं. हो सकता है कि निरहुआ की उम्मीदवारी के जरिए बीजेपी यादव बहुल इस सीट पर अखिलेश को घेरने की कोशिश में है. निरहुआ की गिनती भोजपुरी के सबसे बड़े सिंगर और अभिनेता में की जाती है.

चर्चा यह भी है कि जौनपुर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके भोजपुरी के एक और बड़े सितारे रवि किशन को इस बार बीजेपी अपना उम्मीदवार बना सकती है.

द‍िनेश लाल यादव, न‍िरहुआ मूलत: गाजीपुर उत्तर प्रदेश से हैं. न‍िरहुआ ने लोक गायक के रूप में अपने कर‍ियर की शुरुआत की थी. वे शाद‍ियों में परफॉर्म किया करते थे. न‍िरहुआ भोजपुरी स‍िनेमा की कई सुपरह‍िट फिल्मों में काम कर चुके हैं. न‍िरहुआ की ग‍िनती भोजपुरी के सबसे महंगे सुपरस्टार्स में की जाती है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement