दरअसल, सोशल मीडिया पर निक जोनस के लाइव कंसर्ट की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. फोटो में निक ऑडियंश में खड़ी प्रियंका को साइन लैंग्वेज में आई लव यू कह रहे हैं. इंटरनेट पर इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है. फोटो में प्रियंका की मां मधु चोपड़ा भी नजर आ रही हैं.
तस्वीर पर लोग कमेंट कर रहे हैं- "ये सच्चा प्यार है." निक का लविंग जेस्चर की लोग तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- काश ये वीडियो होता, जिसमें "प्री" के सारे एक्सप्रेशन कैद होते.
दूसरे यूजर ने लिखा- कीमती. इन दोनों का लव बेहद कीमती है. भगवान इन पर अपना आशीर्वाद बनाए रखे. ये बहुत ही प्यारा है और बहुत खूबसूरत जैसे कमेंट फोटोज को मिल रहे हैं.
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा दिसंबर 2018 में निक जोनस संग शादी के बंधन में बंधी थीं. उनकी शाही शादी खूब चर्चा में रही. वर्क फ्रंट पर प्रियंका 3 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही हैं. वो फिल्म द स्काई इज पिंक में नजर आएंगी. फिल्म में फरहान अख्तर और जायरा वसीम भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
aajtak.in