लाइव कंसर्ट में निक ने प्रियंका चोपड़ा को कहा I LOVE U, लोग बोले- ये सच्चा प्यार

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस मोस्ट लविंग कपल है. तस्वीरों में अक्सर दोनों का प्यार झलकता है. अब लववर्ड की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें निक प्रियंका को आई लव यू कह रहे हैं.

Advertisement
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

  • साइन लैंग्वेज में प्रियंका को आई लव यू कह रहे हैं निक
  • फोटो में प्रियंका की मां मधु चोपड़ा भी नजर आ रही हैं
  • फैन्स को पसंद आ रहा है निक जोनस का रोमांटिक अंदाज
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस मोस्ट लविंग कपल है. तस्वीरों में अक्सर दोनों का प्यार झलकता है. अब लववर्ड की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें निक प्रियंका को आई लव यू कह रहे हैं.

दरअसल, सोशल मीडिया पर निक जोनस के लाइव कंसर्ट की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. फोटो में निक ऑडियंश में खड़ी प्रियंका को साइन लैंग्वेज में आई लव यू कह रहे हैं. इंटरनेट पर इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है. फोटो में प्रियंका की मां मधु चोपड़ा भी नजर आ रही हैं.

Advertisement

तस्वीर पर लोग कमेंट कर रहे हैं- "ये सच्चा प्यार है." निक का लविंग जेस्चर की लोग तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- काश ये वीडियो होता, जिसमें "प्री" के सारे एक्सप्रेशन कैद होते.

दूसरे यूजर ने लिखा- कीमती. इन दोनों का लव बेहद कीमती है. भगवान इन पर अपना आशीर्वाद बनाए रखे. ये बहुत ही प्यारा है और बहुत खूबसूरत जैसे कमेंट फोटोज को मिल रहे हैं.

हाल ही में प्रियंका और निक की जो जोनस की बर्थडे पार्टी की तस्वीरें सामने आई थीं. फोटो में दोनों ब्लैक कलर के आउटपिट में नजर आए थे. दोनों की बॉन्डिंग तस्वीरों में साफ देखने को मिली.

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा दिसंबर 2018 में निक जोनस संग शादी के बंधन में बंधी थीं. उनकी शाही शादी खूब चर्चा में रही. वर्क फ्रंट पर प्रियंका 3 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही हैं. वो फिल्म द स्काई इज पिंक में नजर आएंगी. फिल्म में फरहान अख्तर और जायरा वसीम भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement