पानी में गिरने वाली थीं प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस ने इस अंदाज में बचाया

पेरिस में जो जोनस और सोफी टर्नर की शादी के सिलसिले में पति निक जोनस के साथ पहुंची प्रियंका चोपड़ा हादसे का श‍िकार होते होते बच गईं.

Advertisement
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2019,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन सिंगर-एक्टर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. दोनों अपने अपने काम में बिजी होने के बावजूद एक-दूसरे के लिए समय निकाल ही लेते हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें निक, प्रियंका को गिरने से बचाते दिख रहे हैं.

दरअसल, प्रियंका और निक, जो जोनस और सोफी टर्नर की शादी के सिलसिले में पेरिस पहुंचे हुए थे. इस बीच उन्होंने याच राइड का लुफ्त उठाया लेकिन इस दौरान प्रियंका हादसे का शिकार होते होते बच गईं. वीडियो में देखें तो इसमें जहां एक तरफ निक अपना ड्रिंक एंजॉय कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ प्रियंका अचानक लड़खड़ाते हुए नजर आ रही हैं लेकिन इस बीच निक ने फूर्ति दिखाते हुए प्रियंका को गिरने से बचा लिया.

Advertisement

बता दें कि यह वीडियो पेरिस का है जहां दोनों एक याच राइड एंजॉय कर रहे थे. पेरिस के बाद वे साउथ फ्रांस को रवाना होंगे जहां जो जोनस और सोफी की शादी के सारे रीति-रिवाज पूरे किए जाएंगे. वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपनी अगली बॉलीवुड प्रोजेक्ट 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग पूरी की है. प्रियंका लंबे समय के बाद बॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाली हैं.

वहीं, निक जोनस ने सोशल मीडिया पर अपनी अगली फिल्म 'मिडवे' से अपना लुक शेयर किया है. इस फोटो के साथ निक जोनस ने कैप्शन में लिखा है 'मिलिए ब्रूनो गाइडो से'. यह फिल्म 8 नवंबर को सिनेमाघरों में आएगी. प्रियंका ने निक की फोटो पर कमेंट भी किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement