क्या फैमिली प्लानिंग कर रही हैं प्रियंका चोपड़ा? पति निक जोनस ने बताया

प्रियंका चोपड़ा की प्रेग्नेंट होने की अफवाह उड़ी थी. प्रियंका, न्यूयॉर्क फैशन वीक में Michael Kors के आउटफिट में पहुंची थीं. इस दौरान की कुछ फोटोज में कथित तौर पर एक्ट्रेस का बेबी बंप स्पॉट किया गया था. जिसके बाद से उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें शुरू हो गई थी.

Advertisement
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

सिंगर-एक्टर निक जोनस और उनकी पत्नी प्रियंका चोपड़ा अपनी मैरिज लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं. फिलहाल वो फैमिली बढ़ाने के मूड में नहीं है. एक इंटरव्यू में निक जोनस से जब बच्चों को लेकर सवाल किया गया तो निक जोनस ने कहा, "हम अपना टाइम ले रहे हैं." उनके इस जवाब से साफ है कि कपल अपनी फैमिली प्लानिंग नहीं कर रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि पिछले दिनों प्रियंका चोपड़ा की प्रेग्नेंट होने की अफवाह उड़ी थी. प्रियंका, न्यूयॉर्क फैशन वीक में Michael Kors के आउटफिट में पहुंची थीं. इस दौरान की कुछ फोटोज में कथित तौर पर एक्ट्रेस का बेबी बंप स्पॉट किया गया था. जिसके बाद से उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें शुरू हो गई थी. बाद में प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने कहा था कि खबर में कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने कैमरे के एंगल को ब्लेम किया था.

प्रियंका और निक जोनस की शादी पिछले साल चर्चित शादियों में से एक थी. दोनों साल दिसंबर 2018 में शादी के बंधन में बंध गए थे. दोनों स्टार्स ने हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी. उनकी ग्रैंड शादी जौधपुर (राजस्थान) के उम्मेद भवन पैलेस में हुई थी. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. प्रियंका और निक की रोमांटिक तस्वीर सामने आती रहती हैं.

Advertisement

इसके अलावा निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा और सोफी टर्नर की दोस्ती पर बात की. उन्होंने कहा, ये 'एक सपने की तरह' है कि तीनों में इतना लगाव है. ये शानदार अनुभव है. मतलब, ये एक सपने की तरह है कि जिस तरह हम भाइयों में जुड़ाव है, वैसा ही जुड़ाव हम भाइयों की पत्नियों और मंगेतर के बीच भी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement