सांवली सूरत की वजह से जब राजकुमार राव को होना पड़ा रिजेक्‍ट

बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक राजकुमार ने बताया शुरुआती दौर में क्‍यों मिला था रिजेक्‍शन.

Advertisement
राजकुमार राव राजकुमार राव

पूजा बजाज

  • नई दिल्‍ली,
  • 19 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक राजकुमार राव ने हाल ही में एक चौंका देने वाली बात कही है. जहां उनकी फिल्‍में और अदाकारी की हर फिल्‍म में तारीफ होती है, वहीं कभी ऐसा दौरा भी था जब राजकुमार को काम नहीं मिलता था. उन्‍हें कई फिल्‍मों में रिजेक्‍ट कर दिया गया.इस रिजेक्‍शन की सबसे बड़ी वजह उनकी एक्टिंग स्किल में कमी नहीं उनका कॉम्‍पलेकशन रहा. 

Advertisement

मां के अंतिम संस्कार के बाद न्यूटन की शूटिंग पर पहुंचे थे राजकुमार राव

इस बात को एक इंटरव्यू के दौरान न्‍यूटन स्‍टार ने बताई. उन्‍होंने बताया कि ऐसा कई बार हुआ जब मुझे गोरा रंग और मसल्‍स बॉडी नहीं होने की वजह से मूवी में कास्‍ट नहीं किया गया. बरेली की बर्फी में अपने लुक से सबको हैरान कर देने वाले राजकुमार ने बताया कि पहले का वक्‍त बहुत स्‍ट्रगल वाला था. मैंने शुरुआती दौर में मुंबई में सौ से ज्‍यादा ऑडिशन दिए, यहां गुजारा करने के लिए कई एड फिल्‍में कीं. रोजाना मुंबई हजारों लोग सपनों की नगरी मुंबई आते हैं ऐसे में यहां अपनी जगह बनाना आसान नहीं होता है.

कास्‍टिंग काउच पर भी राजकुमार ने खुलकर अपनी राय रखी. उनका कहना था कि इन चीजों से सामना होता ही है, लेकिन सबसे जरूरी है आप गलत होने पर अपनी आवाज उठाएं. ऑस्‍कर की रेस से राजकुमार राव की न्‍यूटन हुई बाहर

Advertisement

आपको बता दें कि क्रिटिक्स से जोरदार सराहना पाने वाली राज‍कुमार राव की फिल्म 'न्यूटन' को ऑस्कर की लिस्‍ट से बाहर हो गई थी. 'न्यूटन' इस साल भारत की ओर से ऑस्कर के लिए फॉरन लैंग्वेज की फिल्म कैटिगरी में नॉमिनेट की गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement