खूब देखा जा रहा रितेश पांडे का ये भोजपुरी वीडियो, मिले 3 करोड़ व्यूज

Bhojpuri Video Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार सिंगर रितेश पांडे एक के बाद एक हिट गाने लेकर आ रहे हैं. 'हेलो कौन', 'पियवा से पहिले हमार रहलू', 'गोरी तोर चुनरी' समेत कई हिट भोजपुरी गानों के बाद उनका एक और गाना खूब देखा जा रहा है.

Advertisement
Bhojpuri Video Song (Haye Re Jhulaniya, Ritesh Pandey Song) Bhojpuri Video Song (Haye Re Jhulaniya, Ritesh Pandey Song)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार सिंगर रितेश पांडे एक के बाद एक हिट गाने लेकर आ रहे हैं. 'हेलो कौन', 'पियवा से पहिले हमार रहलू', 'गोरी तोर चुनरी' समेत कई हिट भोजपुरी गानों के बाद उनका एक और गाना खूब देखा जा रहा है. इस गाने के बोल हैं 'हाय रे झुलनिया'.

इस भोजपुरी गाने को रितेश पांडे और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है. रितेश पांडे और अंतरा सिंह प्रियंका की जोड़ी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. उनके सभी गाने हिट रहे हैं. सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किए जा रहे इस गाने को जेडी बहादुर ने लिखा है और आशिष वर्मा ने संगीत दिया है.

Advertisement

वायरल हो चुके इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अभी तक इसे यू-ट्यूब पर 3 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यह एक धोबी गीत है. जैसे भोजपुरी में पूर्वी और चईता गाया जाता है, वैसे ही धोबी गीत भी काफी पसंद किया जाता है.

भोजपुरी RAP SONG वायरल, पीएम मोदी का मैसेज भी शामिल, देखें...

देखें रितेश पांडे के इस गाने का वीडियो...

पिछले एक साल में रितेश पांडे के कई गाने सुपरहिट रहे हैं. इनमें से हेलो कौन गाने ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं. इस गाने को यू-ट्यूब पर 45 कोरड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. रितेश पांडे ने इस गाने को स्नेहा उपाध्याय के साथ मिलकर गाया है.

देखें रितेश पांडे का हेलो कौन गाना...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement