ऋषि कपूर की कैंसर से जंग, पत्नी नीतू बोलीं- बच्चे बन गए थे

मुश्किल घड़ी में ऋषि की पत्नी नीतू सिंह कपूर ने एक सेकेंड भी उनका साथ नहीं छोड़ा. वहीं ऋषि भी नीतू की तारीफ करते थक रहे हैं. अब टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में नीतू कपूर ने ऋषि की बीमारी के बारे में बात की.

Advertisement
ऋषि कपूर और नीतू कपूर ऋषि कपूर और नीतू कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

पिछले साल सितंबर के महीने में ऋषि कपूर, पत्नी नीतू कपूर के साथ न्यूयॉर्क शहर में बीमारी के इलाज के लिए गए थे. उस वक्त ऋषि ने अपनी बीमारी का खुलासा नहीं किया. कुछ महीनों पहले ही पता चला कि ऋषि को कैंसर था. हालांकि, अब ऋषि पहले से बेहतर हैं और जल्द ही इंडिया वापस आने वाले हैं.

मुश्किल घड़ी में ऋषि की पत्नी नीतू सिंह कपूर ने एक सेकेंड भी उनका साथ नहीं छोड़ा. वहीं ऋषि भी नीतू की तारीफ करते थक रहे हैं. अब टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में नीतू कपूर ने ऋषि की बीमारी के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि ऋषि बीमारी के दौरान बच्चे बन गए थे. और मैंने पूरी कोशिश की वो दर्द में ना रहे. उन्हें जो भी चाहिए वो उन्हें समय-समय पर मिलता रहे.  

Advertisement

वहीं ऋषि कपूर ने नीतू कपूर को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि बिना नीतू के ये सब संभव नहीं था. ऋषि कपूर ने कहा, "नीतू मेरे साथ चट्टान की तरह खड़ी रहीं. बिना उनके मैं कुछ नहीं कर सकता था.''

बता दें कि जब से ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में हैं, उनसे मिलने के लिए कई स्टार्स वहां जा चुके हैं. ऋषि कपूर इलाज के बाद जल्द से जल्द मुंबई अपने घर आना चाहते हैं. वो भारत वापस आने के लिए बैचेन हैं. उनकी पोस्ट भी कई बार इस बात को जाहिर करती है कि ऋषि कपूर इंडिया को बहुत मिस कर रहे हैं.

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने बताया था कि वो मुंबई आकर गणेश चतुर्थी का त्योहार सेलिब्रेट करना चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement