नेशनल अवॉर्ड पर बधाई हो फेम एक्ट्रेस नीना गुप्ता का रिएक्शन, कही ये बात

आज 66वें नेशनल अवॉर्ड्स का ऐलान होने के बाद एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपनी खुशी रोक नहीं पा रही हैं. नीना की फिल्म बधाई हो को इस साल दो नेशनल अवॉर्ड्स दिए गए हैं. फिल्म को बेस्ट पॉपुलर फिल्म और इसकी एक्ट्रेस सुरेखा सिकरी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया.

Advertisement
एक्ट्रेस नीना गुप्ता एक्ट्रेस नीना गुप्ता

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

आज 66वें नेशनल अवॉर्ड्स का ऐलान होने के बाद एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपनी खुशी रोक नहीं पा रही हैं. नीना की फिल्म बधाई हो को इस साल दो नेशनल अवॉर्ड्स दिए गए हैं. फिल्म को बेस्ट पॉपुलर फिल्म और इसकी एक्ट्रेस सुरेखा सिकरी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया.

सुरेखा सिकरी ने फिल्म में आयुष्मान के किरदार की दादी का किरदार निभाया था, जिसके लिए उनकी खूब सराहना हुई थी. नीना गुप्ता, जिन्होंने इस फिल्म में एक अधेड़ उम्र की प्रेग्नेंट महिला का किरदार निभाया था, फिल्म के दो अवॉर्ड्स जीतने पर खुशी से फूली नहीं समा रही हैं.

Advertisement

नीना ने अपनी फिल्म के नेशनल अवॉर्ड जीतने की खबर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'Yessss.' इसके अलावा उन्होंने फिल्म बधाई हो को और विक्की कौशल को मुबारकबाद दी.

इसके अलावा उन्होंने आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल के फिल्म अंधाधुन और उरी के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने पर भी खुशी जताई. हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में नीना ने कहा, "हां, मैं बहुत खुश हूं, मैं भूल ही गई थी कि इस साल नेशनल अवॉर्ड्स अभी तक नहीं हुए हैं. ये चुनाव के कारण लेट हो गए."

"मुझे ट्विटर पर अचानक पता चला और मुझे विश्वास नहीं हुआ कि हमने दो अवॉर्ड जीते हैं... एक तरह से देखा जाए तो तीन अवॉर्ड्स. मैं तीन कह रही हूं क्योंकि आयुष्मान भी हमें अपना ही लगता है, जिसे अंधाधुन के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. मैं बेहद खुश हूं."

Advertisement

बता दें कि बधाई हो में आयुष्मान खुराना, नीना गुप्ता, गजराज राव, सुरेखा सिकरी और सान्या मल्होत्रा ने काम किया किया था. इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से बहुत प्यार मिला था. 29 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म साल 2018 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म थी. इस फिल्म में सभी के काम की सराहना हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement