बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपकमिंग प्रोजेक्ट फिल्म ठाकरे के प्रमोशन में बिजी हैं. एक प्रमोशन इवेंट के दौरान नवाज से डायरेक्टर राजकुमार हिरानी पर लगे यौन शोषण के आरोपों पर सवाल किया गया. लेकिन इस मामले पर नवाज ने पूरी तरह चुप्पी बनाए रखी.
नवाजुद्दीन ने कहा, "मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता हूं. बेकार में इन बातों को क्यों क्रिएट किया जा रहा है. नवाज ने कहा, मैं कंट्रोवर्सी से डरता हूं, सिर्फ काम पर ही फोकस रखना चाहता हूं. कंट्रोवर्सी में फंसने से ऑडियंस का पूरा ध्यान आपके काम से हट जाता है. नवाज ने कहा, मैं आज जहां भी पहुंचा हूं, इस मुकाम को पाने के लिए बहुत कड़ा संघर्ष किया है. इसलिए मैं बस अपने काम पर फोकस बनाए रखना चाहता हूं. यही वजह है कि मैं इन बातों से दूरी बनाए रखना चाहता हूं. फिर चाहे इन बातों से मुझे फर्क पड़े या नहीं. ये मेरा निजी मामला है."
नवाजुद्दीन ने कहा, "मैं एक एक्टर हूं. किसी की जिंदगी के बारे में और अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बात नहीं करना चाहता हूं. मैं अपनी पहचान काम की वजह से बना पाया हूं. ऐसे में मेरी लिए हमेशा प्राथिकता मेरा काम ही है. आखिरकार इंटरव्यू में हिरानी पर नवाज ने कहा, हम सब उनके फैन रहे हैं. जो भी हुआ है उसकी कानूनी जांच होनी चाहिए. उसके पहले मेरा या किसी का कमेंट करना उचित नहीं है."
बता दें हाल ही में डायरेक्टर राजकुमार हिरानी पर संजू फिल्म की एक असिस्टेंट डायरेक्टर ने 6 महीनों तक यौन शोषण किए जाने का आरोप लगाया था. हिरानी के सपोर्ट में बॉलीवुड के कई सितारे सामने आए हैं.
शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के जीवन पर आधारित फिल्म ठाकरे 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म में नवाजुद्दीन बाल ठाकरे की भूमिका में हैं.
aajtak.in