इस मुद्दे पर अपने 'बजरंगी भाईजान' का विरोध कर रहे हैं नवाजुद्दीन

पाकिस्तानी कलाकारों के सपोर्ट में उतरने के बाद सलमान खान चौतरफा आलोचना झेल रहे हैं. सलमान के बयान का अब नवाजुद्दीन ने विरोध किया है.

Advertisement
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सलमान नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सलमान

स्वाति गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

पाकिस्तानी कलाकारों के पक्ष में बोलने पर लगातार फजीहत झेल रहे बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के विरोध में अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी का बयान आया है.

नवाजुद्दीन ने कहा कि देश की सरकार का फैसला सही है, सरकार जो करेगी सही करेगी. इस मामले पर सलमान का बयान बिल्कुल गलत है. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि जैसे हालात इस समय देश में हैं. ऐसी स्थिति में पाकिस्तान के कलाकारों को देश में काम करने की  इजाजत नहीं दी जानी चाहिए.

Advertisement

बता दें कि सलमान खान ने पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन में कहा था कि वे कोई आतंकी नहीं है, वे देश में तभी आते है जब सरकार उन्हें वीजा देती है.

हाल ही में मशहूर एक्टर नाना पाटेकर ने भी इस मुद्दे पर विरोध जताया है. नाना पाटेकर से जब इस मामले पर सवाल पूछा गया तो उनका जवाब कुछ यूं था, 'मेरे लिए पाकिस्तानी कलाकार और बाकी सब बाद में आते हैं, सबसे पहले मेरा देश है. देश के अलावा मैं किसी को भी नहीं जानता और न ही जानना चाहूंगा. कलाकार देश के सामने खटमल की तरह हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement