न्यूयॉर्क में ऋषि कपूर से मिलीं अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा, शेयर की फोटो

हाल ही में अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ऋषि कपूर से मिलने न्यूयॉर्क पहुंचीं. नव्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऋषि कपूर और नीतू कपूर के साथ फोटो शेयर की है.

Advertisement
नव्या नवेली नंदा नव्या नवेली नंदा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2019,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST

मशहूर बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर इन दिनों न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रहे हैं. ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर लगातार फैंस को एक्टर की तबीयत के बारे में अपडेट करती रहती हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारे ऋषि कपूर से मिलने और उनकी सेहत की जानकारी लेने न्यूयॉर्क जाते हैं.

अब हाल ही में अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ऋषि कपूर से मिलने पहुंचीं. नव्या ने ऋषि कपूर और नीतू कपूर के साथ खाना खाते हुए एक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. फोटो में कई दूसरे लोग भी नजर आ रहे हैं. सभी लोग खाने को एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं. नव्या ने अपनी फोटो को कैप्शन दिया है, 'Navya with fam.'

Advertisement

फोटो में ऋषि कपूर ग्रे स्वेटशर्ट में नजर आ रहे हैं, जबकि नीतू कपूर ब्लैक आउटफिट में दिख रही हैं. वहीं, नव्या ब्लू ड्रेस में काफी स्टनिंग लुक में दिखाई दे रही हैं.

बता दें, बीते दिनों नव्या के पिता निखिल नंदा भी ऋषि कपूर से उनकी सेहत का हाल पूछने उनसे मिलने गए थे. नीतू कपूर ने निखिल नंदा और ऋषि कपूर  की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी.

नई रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषि कपूर की सेहत में अब पहले से काफी सुधार है. वह जल्द ही ऋषि कपूर सितंबर के महीने में अपनी पत्नी नीतू कपूर के साथ इंडिया लौट सकते हैं. बॉलीवुड सितारों से लेकर ऋषि कपूर के सभी फैंस को भी उनके इंडिया लौटने का इंतजार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement