नताशा स्टानकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पंड्या हाल ही में पेरेंट्स बने हैं. इस बीच हार्दिक आईपीएल 2020 के लिए विदेश रवाना हो गए. उन्हें मिस करते हुए नताशा ने एक रोमांटिक फोटो शेयर की थी. लेकिन उनकी फोटो को इंस्टाग्राम ने नताशा के अकाउंट से डिलीट कर दिया. इंस्टाग्राम के इस एक्शन पर एक्ट्रेस भड़क गईं. नताशा ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए इंस्टाग्राम के इस एक्शन पर अपना रिएक्शन दिया है.
नताशा ने स्क्रीनशॉट शेयर की जिसपर लिखा है- 'आपका पोस्ट हमारे कम्युनिटी गाइडलाइन्स के खिलाफ है. हमने इन गाइडलाइन्स को इंस्टाग्राम पर हमारी कम्युनिटी को सपोर्ट और सुरक्षित रखने के लिए बनाया है.' इसी के साथ एक नोट भी है- यह पोस्ट गलत और नुकसानदायक इनफोर्मेशन के लिए हटा दिया गया है. इसपर नताशा ने गुस्से में अपना रिएक्शन देते हुए लिखा- 'सीरियसली, इंस्टाग्राम'.
फोटो को नताशा ने दोबारा किया शेयर
मालूम हो कि हार्दिक इस वक्त आईपीएल 2020 की तैयारी में लगे हुए हैं. उनके दूर होने की वजह से नताशा उन्हें मिस कर रही थीं. उन्होंने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें हार्दिक उनके गाल पर किस करते नजर आ रहे हैं. इस फोटो को इंस्टाग्राम ने गाइडलाइंस का हवाला देते हुए उनके अकाउंट से डिलीट कर दिया था. हालांकि नताशा ने दोबारा उस फोटो को शेयर किया है.
रिया का पुराना वीडियो वायरल, बताया कैसे वक्त के साथ बदली प्यार की परिभाषा
सारा-कार्तिक के बीच सब कुछ ठीक नहीं? इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को किया अनफॉलो
हार्दिक और नताशा ने कुछ दिनों पहले ही अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. हार्दिक ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर इसकी खबर दी थी. उन्होंने बेटे की तस्वीर भी फैंस के साथ साझा की. बेटे को घर लाने से पहले नताशा और हार्दिक ने इस खुशी के मौके को हॉस्पिटल स्टाफ के साथ सेलिब्रेट भी किया था.
aajtak.in