तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर केस वक्त के साथ-साथ गहराता जा रहा है. जहां एक तरफ तनुश्री अपनी बात पर अडिग हैं और इंसाफ चाहती हैं वहीं नाना पाटेकर ने कहा है कि वे शूटिंग खत्म कर के आने के बाद इस मामले पर विस्तार से बात करने को तैयार हैं. ये मामला 2008 का है. इन सब के बीच एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें नाना पाटेकर ने इस मामले पर मीडिया के सामने सफाई दी है.
वीडियो में एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि तनुश्री ने उनके बारे में ये कहा है कि नाना का टच नॉर्मल नहीं था. इस सवाल पर वे क्या कहना चाहेंगे. नाना ने जवाब दिया- एक तो मुझे नहीं याद कि मैंने उन्हें टच कब किया. जबकि गाने में उन्हें मुझे टच करना है, मुझे उन्हें टच नहीं करना है. इसकी कोई गुंजाइश ही नहीं.
नाना ने कहा मुझे लगता है ये सब गलत है. मेरे बारे में ऐसा कहना ठीक नहीं है. मैंने इतने वर्षों में सिर्फ इज्जत कमाई है और बुरा लगता है जब कोई ऐसा कुछ कहता है तो. अगर ऐसा ना कहा जाए तो बेहतर है. ऐसी कोई बात घटी ही नहीं है जिसका वो जिक्र कर रही हैं. इसके बाद नाना ने ये भी कहा मुझे कुछ कहना नहीं चाहिए, बच्ची मेरी बेटी से भी छोटी है.
बता दें, तनुश्री ने नाना पाटेकर पर शूटिंग के दौरान बदतमीजी और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. उन्होंने 2008 की फिल्म हॉर्न ओके फ्लीज की शूटिंग के दौरान नाना पर अपने साथ जोर जबरदस्ती की कोशिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा था, ''नाना पाटेकर जबरन करीब आना चाहते थे, वे शूटिंग के दौरान गाने का हिस्सा नहीं थे, बावजूद उन्होंने उनके साथ इंटीमेट होने की कोशिश की.
वीडियो देखें यहां-
पुनीत उपाध्याय