विवाद पर नाना पाटेकर- वो लड़की मेरी बच्ची से भी छोटी है

नाना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे तनुश्री मामले में सफाई देते हुए कह रहे हैं- एक तो मुझे नहीं याद कि मैंने उन्हें टच कब किया. जबकी गाने में उन्हें मुझे टच करना है मुझे उन्हें टच नहीं करना है.

Advertisement
नाना पाटेकर नाना पाटेकर

पुनीत उपाध्याय

  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर केस वक्त के साथ-साथ गहराता जा रहा है. जहां एक तरफ तनुश्री अपनी बात पर अडिग हैं और इंसाफ चाहती हैं वहीं नाना पाटेकर ने कहा है कि वे शूटिंग खत्म कर के आने के बाद इस मामले पर विस्तार से बात करने को तैयार हैं. ये मामला 2008 का है. इन सब के बीच एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें नाना पाटेकर ने इस मामले पर मीडिया के सामने सफाई दी है.

Advertisement

वीडियो में एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि तनुश्री ने उनके बारे में ये कहा है कि नाना का टच नॉर्मल नहीं था. इस सवाल पर वे क्या कहना चाहेंगे. नाना ने जवाब दिया- एक तो मुझे नहीं याद कि मैंने उन्हें टच कब किया. जबकि गाने में उन्हें मुझे टच करना है, मुझे उन्हें टच नहीं करना है. इसकी कोई गुंजाइश ही नहीं.

नाना ने कहा मुझे लगता है ये सब गलत है. मेरे बारे में ऐसा कहना ठीक नहीं है. मैंने इतने वर्षों में सिर्फ इज्जत कमाई है और बुरा लगता है जब कोई ऐसा कुछ कहता है तो. अगर ऐसा ना कहा जाए तो बेहतर है. ऐसी कोई बात घटी ही नहीं है जिसका वो जिक्र कर रही हैं. इसके बाद नाना ने ये भी कहा मुझे कुछ कहना नहीं चाहिए, बच्ची मेरी बेटी से भी छोटी है.

Advertisement

बता दें, तनुश्री ने नाना पाटेकर पर शूटिंग के दौरान बदतमीजी और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. उन्होंने 2008 की फिल्म हॉर्न ओके फ्लीज की शूटिंग के दौरान नाना पर अपने साथ जोर जबरदस्ती की कोशिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा था, ''नाना पाटेकर जबरन करीब आना चाहते थे, वे शूटिंग के दौरान गाने का हिस्‍सा नहीं थे, बावजूद उन्‍होंने उनके साथ इंटीमेट होने की कोशिश की.

वीडियो देखें यहां-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement