सिद्धार्थ-कटरीना की 'बार-बार देखो' का गाना 'नचदे ने सारे' हुआ रिलीज

सिद्धार्थ-कटरीना स्टारर 'बार-बार देखो' का चौथा गाना 'नचदे ने सारे' रिलीज हो गया है. यह एक मस्ती से भरा वेडिंग सॉन्ग है और दर्शक इस गाने को खूब पसंद करेंग.

Advertisement
नचदे ने सारे गाने में सिद्धार्श मल्होत्रा और कटरीना कैफ नचदे ने सारे गाने में सिद्धार्श मल्होत्रा और कटरीना कैफ

पूजा बजाज

  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

नित्या मेहरा की 'बार-बार देखो' का चौथा गाना 'नचदे ने सारे' रिलीज हो गया है. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कटरीना कैफ पर फिल्माए गए इस गाने को सीजन का सबसे शानदार शादी नम्बर कहना गलत ना होगा.

फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने ट्वीट कर इस गाने का वीडियो पोस्ट किया है. करण ने ट्वीट किया, 'द शादी स्टाटर'. करण का शादी के गानों के साथ रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है, चाहे वो 'कभी खुशी कभी गम' का 'बोले चूड़ियां' हो या 'कल हो ना हो' का 'माही वे'. इन सभी गानों को दर्शकों ने काफी पसंद किया है.

Advertisement

इस गाने को कंपोज जसलीन रॉयल ने किया है साथ ही गाने को आवाज भी जसलीन ने ही दी है. जसलीन के साथ गाने को हर्षदीप कौर और सिद्धार्थ महादेवन ने भी गाया है.

 

जसलीन, सोनम कपूर की फिल्म 'खूबसूरत' का गाना 'प्रीत' गाने के लिए भी जानी जाती हैं. जसलीन ने 'बार-बार देखो' का एक और गाना 'खो गए हम कहां' भी कंपोज किया है, जो अभी रिलीज नहीं हुआ है.

देखें 'नचदे ने सारे' गाने का वीडियो देखें:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement