नच बलिए: गालियां देने के बाद विशाल ने मधुरिमा से कहा SORRY, मिलेगी माफी?

नच बलिए की विवादित जोड़ी मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह के बीच लड़ाई-झगड़ों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. दोनों के बीच की दरारें शो के हर एपिसोड के साथ गहरी होती जा रही हैं. लेकिन अब विशाल ने मधुरिमा को सॉरी बोला है.

Advertisement
मधुरिमा तुली, विशाल आदित्य सिंह मधुरिमा तुली, विशाल आदित्य सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

नच बलिए की विवादित जोड़ी मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह के बीच लड़ाई-झगड़ों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. दोनों के बीच की दरारें शो के हर एपिसोड के साथ गहरी होती जा रही हैं. दरअसल हाल ही में विशाल ने रिहर्सल हॉल में मधुरिमा को गालियां देते हुए उन्हें कुर्सी पर से धक्का दे दिया था. इस पूरे मामले के बाद अब विशाल ने मधुरिमा को सॉरी बोला है.

Advertisement

स्पॉटबॉय से बात करते हुए मधुरिमा ने बताया है कि विशाल ने व्हाट्सएप पर मधुरिमा का सॉरी का मैसेज करके अपने बिहेवियर के लिए माफी मांगी है. मधुरिमा से इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या वो विशाल को माफ करेंगी? इसपर मधुरिमा ने कहा, 'नहीं, माफ करने जैसा कुछ बचा ही नहीं है. मुझे नहीं लगता है कि मैं उनसे एक शब्द भी बोलना चाहूंगी.'

बता दें कि लड़ाई के दौरान विशाल ने मधुरिमा से शो छोड़ने की बात कही थी. इस बारे में मधुरिमा से पूछा गया कि क्या वो विशाल के साथ नच बलिए 9 में अपनी जर्नी जारी रखेंगी? इस सवाल का मधुरिमा ने साफ शब्दों में जवाब देते हुए कहा, 'मैं अपने कमिटमेंट से पीछे नहीं हटूंगी. बाकी सब विशाल पर निर्भर करता है.'

बता दें कि नच बलिए शो के इतिहास में पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है, जहां कपल्स के बीच के विवाद हर ढलते दिन के साथ बढ़ते ही जा रहे हैं. शो में डांस से ज्यादा कंट्रोवर्सी छाई हुई हैं. हालांकि, इन विवादों का शो की टीआरपी को फायदा मिल रहा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement