सृष्टि रोडे और रोहित सुचांती की केमिस्ट्री बिग बॉस के घर में रहने के बाद काफी चर्चा में थी. माना गया कि दोनों स्टार्स जल्द अपने रोमांटिक रिलेशन को ऑफिशियल भी कर देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक सृष्टि रोडे और रोहित सुचांती की जोड़ी नच बलिए के नए सीजन में आने वाली थी मगर दोनों की जोड़ी के बीच सृष्टि रोडे का नया बॉयफ्रेंड बीच में आ गया. इसी वजह से सृष्टि रोडे और रोहित सुचांती नचबलिए में नहीं आ सके.
रिपोर्ट के मुताबिक सृष्टि रोडे और रोहित सुचांती को नच बलिए में बतौर अनोखी जोड़ी एंट्री करनी था. अनोखी जोड़ी इसलिए नाम मिला था क्योंकि सृष्टि रोडे और रोहित सुचांती के बीच वन साइड लव है. रोहित ही सृष्टि रोडे से प्यार करते हैं. सृष्टि रोडे की तरफ से अब तक क्लियर नहीं है. लेकिन सृष्टि रोडे और रोहित सुचांती की इस कहानी में सृष्टि रोडे के नए बॉयफ्रेंड ने पेंच फंसा दिया. सृष्टि रोडे के नए बॉयफ्रेंड बिजनेसमैन विजल की रियल लाइफ में एंट्री होने से एक्ट्रेस को प्रोजेक्ट कैंसिल करना पड़ गया.
सृष्टि रोडे के नए बॉयफ्रेंड बिजनेसमैन विजल को रोहित संग सृष्टि का शो में जाना पसंद नहीं था. इसलिए सृष्टि ने नच बलिए प्रोजेक्ट छोड़ दिया. नच बलिए इन दिनों टीवी की दुनिया में छाया हुआ है. शो की सक्सेस पार्टी बीते दिनों रखी गई थी. शो को इस बार एक्ट्रेस रवीना टंडन, कोरियोग्राफर अहमद जज कर रहे हैं. शो को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं.
aajtak.in