नच बलिए 9 में फिर हादसा, वाइल्ड कार्ड परफॉर्मेंस से पहले पूजा बनर्जी को लगी चोट

पूजा बनर्जी अपने हसबैंड संग नच बलिए में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के तौर पर एंट्री करने के लिए तैयार हैं. शो में अपना बेस्ट देने के लिए कपल जमकर मेहनत कर रहा है. लेकिन अब इसी बीच रिहर्सल के दौरान पूजा को चोट लग गई है.

Advertisement
पूजा बनर्जी पूजा बनर्जी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी इन दिनों अपने पॉपुलर शो कसौटी जिंदगी 2 में अपनी परफॉर्मेंस और किरदार से सभी का दिल जीत रही हैं. पूजा बनर्जी अपने हसबैंड संग नच बलिए में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के तौर पर एंट्री करने के लिए तैयार हैं. शो में अपना बेस्ट देने के लिए कपल जमकर मेहनत कर रहा है. लेकिन अब इसी बीच रिहर्सल के दौरान पूजा को चोट लग गई है.

Advertisement

TOI को दिए एक इंटरव्यू में पूजा ने बताया कि रिहर्सल करने के दौरान उन्हें चोट लग गई है. पूजा ने बताया कि ऐसे में कसौटी सीरियल के लिए शूट करने में भी उन्हें काफी दिक्कत हो रही है.

पूजा ने कहा, 'ये दर्द देने वाला है. मुझे चोट आई है, जिसकी वजह से निशान पड़ गया है. आप कसौटी में मेरी लुक जानते हैं. कैमरा वाले लोगों को मेरे सीन को सही एंगल में शूट करने में काफी समय लग रहा है. वो कहते हैं, मैम केसे छुपाऊं, कहां से छुपाऊं. यहां तक कि मेकअप से भी चोट का निशान नहीं छिप रहा है.'

पूजा ने आगे बताया कि रिहर्सल के दौरान उनका पैर मुड़ गया है. पूजा ने कहा, 'मेरे पैर में मोच आ गई है, इसलिए शो के मेकर्स को ऐसे सीन देने के लिए कहा है जिसमें मुझे ज्यादा चलना ना पड़े. मैं सिर्फ अपनी लाइन्स बोलती हूं.'

Advertisement

पूजा ने ये भी बताया कि प्रैक्टिस के दौरान उनके हसबैंड संदीप जायसवाल को भी चोट लग गई है. नच बलिए की बात करें तो शो शुरुआत से ही सुर्खियों में बना हुआ है. शो में एक के बाद एक कंटेस्टेंट्स को चोट लग रही है. अब वाइल्ड कार्ड में एंट्री लेने से पहले ही पूजा बनर्जी को भी चोट लग गई है. अद देखना ये दिलचस्प होगा चोट लगे हुए पैर के साथ पूजा किस तरह अपनी पहली परफॉर्मेंस देंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement