नच बलिए 9 में विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली का रिलेशनशिप सबसे ज्यादा चर्चा में है. दोनों अक्सर सेट पर किसी ना किसी बात को लड़ते रहते हैं और उनका ये झगड़ा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचता है. अब चैनल ने शो का एक नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में एक्टर गोविंदा मधुरिमा और विशाल के रिलेशन पर कमेंट करते हैं. गोविंदा का ये कमेंट सभी को हैरान कर देता है. वीडियो में मधुरिमा और विशाल एक रोमांटिक परफॉर्मेंस देते हुए दिख रहे हैं. इसके बाद जज अहमद खान मधुरिमा तुली और विशाल के रिलेशन को कबीर सिंह से तुलना करते हैं. लेकिन गोविंदा उन्होंने बीच में टोकते हैं.
गोविंदा कहते हैं, "सॉरी अहमद, लेकिन मैं इसमें तुमसे अलग हूं. जो प्यार जबरदस्ती वाला होता है वो 36 जगह मुंह मारता है. और जो 36 जगह मुंह मारता है वो प्यार प्यार नहीं होता. मुझे नफरत है ऐसे लोगों से."
गोविंदा का कमेंट सभी को हैरान कर देता है. विशाल और मधुरिमा इस कमेंट से खुश नजर नहीं आते हैं.
यहां देखें वीडियो...
अब गोविंदा के इस कमेंट का सन्दर्भ क्या है यह शो टेलीकास्ट होने के बाद पता चलेगा. वैसे दोनों के रिलेशनशिप की बात करें तो मधुरिमा और विशाल शो "चंद्रकांता" में साथ नजर आए थे. यहीं से इनके प्यार की शुरुआत हुई थी. लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल सका और वो अलग हो गए.
अब दोनों नच बलिए पर नजर आ रहे हैं. दोनों के डांस को काफी पसंद किया जा रहा है. डांस करते वक्त दोनों की केमिस्ट्री शानदार है.
aajtak.in