नागिन 4 की नागिन नयनतारा उर्फ जैस्मीन भसीन जल्द ही कॉमेडी शो में फैंस को हंसाते हुए नजर आएगी. 'फनहित में जारी' नाम के इस शो को टीवी की लोकप्रिय जोड़ी भारती सिंह और हर्ष लिंबाच्या लेकर आ रही है. शो की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. आजतक के साथ खास बातचीत में जैस्मिन भसीन ने बताया कि लॉकडाउन के बाद इस तरह के कमाल के शो के साथ शुरुआत करना बहुत अच्छा है.
उन्होंने कहा कि,'फनहित में जारी, हर्ष और भारती का शो है जो सोनी सब पर आएगा. यह एक गैग बेस्ड शो है जो शनिवार-रविवार हर घंटे आएगा. इसमें डेढ़-दो मिनट के गैग्स होंगे. इसमें भारती है, कृष्णा अभिषेक हैं, मैं हूं, मुबीन है और एक-दो एक्टर्स हैं. पिछले तीन-चार महीने से शूट नहीं किया था तो ये बेस्ट तरीका है वापस आने का, लोगों को हंसाने का और खुद भी हंसते हुए शूट शुरू करने का. मेरा सिर्फ दो दिन का शूट था. मुझे इस शूट में बड़ा मजा आया. ये बेहतरीन शो है. लोकेशन अच्छी है और मौसम भी काफी अच्छा हो चुका है. इतने टाइम बाद टीवी पर वापसी कर अच्छा लग रहा है.'
कोविड 19 जैसी परिस्थितियों में शूट तो शुरू हो गया है लेकिन जैस्मिन घर पर और सेट पर अपना खासा ख्याल रखती हैं. उन्होंने कहा कि 'हमारी इंडस्ट्री में इतना अनुशासन है कि सब लोग अपने आपको प्रोटेक्ट कर रहे हैं. सब बहुत सावधानियां बरत रहे हैं, सेट पर कोविड इंस्पेक्टर्स हैं तो कहीं पर कोई भी बेवकूफी नहीं हो रही है. सब पूरी सावधानी बरत रहे हैं. पर्सनली मैंने भी अपने आपको तैयार किया है, लोगों से दूर-दूर से बात कर रही हूं. जितना हो सके अपने आपको बार-बार सैनिटाइज कर रही हूं. मुझे लगता है कि यही एक तरीका है अपने आपको सुरक्षित रखने का और इसके अलावा मैं अपना इम्यून सिस्टम भी स्ट्रांग रख रही हूं.'
चुनौतीपूर्ण किरदार पसंद, स्टीरियोटाइप होना नहीं है पसंद: जैस्मिन
जैस्मिन ने अपने किरदारों को चुनने वाले प्रोसेस के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि, 'अभी तक मैंने जितने भी सीरियल किए हैं उनमें मेरे सभी किरदारों का अंदाज अलग-अलग था. पहला चुलबुला था, फिर मैच्योर था, उसके बाद नयनतारा था नागिन में. तो बेसिकली मैं ऐसे किरदार करना पसंद करती हूँ, जो पिछले वाले किरदारों से अलग हों जो मुझे कम्फर्ट जोन से बाहर निकालें, जिनमें मैं कुछ चैलेंजिंग और अलग कर अपनी एक्टिंग क्षमताओं को साबित कर सकूं.
उन्होंने आगे कहा कि मैं स्टीरियो टाइप नहीं होना चाहती. ऐसा ना हो कि लोग कहें कि मैं सिर्फ एक किस्म के किरदार ही कर सकती हूं बल्कि मैं चुनौतीपूर्ण किरदार करना पसंद करती हूं. एक किरदार को चुनने का मेरा यही तरीका है. जैस्मीन इसके अलावा कलर्स के शो 'खतरों के खिलाड़ी रीलोडेड' में भी दिखाई देंगी. खतरों के खिलाड़ी-सीजन 10 के बाद, चैनल एक विशेष संस्करण के साथ आएगा, जिसका नाम है 'खतरों के खिलाड़ी रीलोडेड'. इसे थाईलैंड में शूट किया जाएगा.
aajtak.in / साधना कुमार