म्यूजिक डायरेक्टर कल्याण जी के भाई मावजी का निधन, अमिताभ की डॉन को किया था डिस्ट्रीब्यूट

म्यूजिक डायरेक्टर कल्याण जी के बड़े भाई मावजी का 95 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनकी गुरुवार को मौत हो गई. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, काफी समय से मावजी उम्र संबंधी बीमारियां झेल रहे थे.

Advertisement
फिल्म डॉन का पोस्टर फिल्म डॉन का पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

म्यूजिक डायरेक्टर कल्याण जी के बड़े भाई मावजी का 95 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनकी गुरुवार को मौत हो गई. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, काफी समय से मावजी उम्र संबंधी बीमारियां झेल रहे थे.

मावजी के करियर की बात करें तो उनकी अपने छोटे भाई कल्याणजी की तरह कभी म्यूजिक में दिलचस्पी नहीं ली. वे फिल्मों के बिजनेस पहलुओं को लेकर ज्यादा इच्छुक थे. मावजी कई फिल्मों के डिस्ट्रीब्यूटर रहे हैं. उनके करियर को ब्रेक तब मिला जब उन्होंने अमिताभ बच्चन की मूवी डॉन को ड्रिस्ट्रीब्यूट किया. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर हिट हुई थी.

Advertisement

मालूम हो फिल्म डॉन में अमिताभ बच्चन डबल रोल में थे. उनके साथ मूवी में जीनत अमान, कमल कपूर, ओम शिवपुरी, हेलेन भी अहम रोल में थे. मावजी ने अपना बिजनेस MV पिक्चर्स के बैनर तले किया. 

मावजी बॉलीवुड के सम्मानीय शख्सियतों में गिने जाते थे. फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन में वे इस कदर माहिर थे कि कई नए डिस्ट्रीब्यूटर उनके पास इस बिजनेस में कदम रखने से पहले सलाह लेने आते थे. मावजी ने कम ही समय में सफलता हासिल कर ली थी. उनका निधन बॉलीवुड के बड़ा झटका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement