मुंबई के डांस ग्रुप ने जीता अमेरिका गॉट टैलेंट शो, रणवीर सिंह भी कर चुके थे तारीफ

अमेरिका गॉट टैलेंट में आने से पहले वी अनबीटेबल ने डांस प्लस 4 और इंडिया बनेगा मंच में भी हिस्सा लिया था. 2019 में भी वी अनबीटेबल अमेरिका गॉट टैलेंट का हिस्सा बने थे.

Advertisement
अमेरिका गॉट टैलेंट अमेरिका गॉट टैलेंट

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 18 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

मुंबई-बेस्ड डांस ग्रुप वी अनबीटेबल ने अमेरिका गॉट टैलेंट शो: द चैंपियन सीजन 2 जीत लिया है. शो के जज ने विनर घोषित होते ही ग्रुप के सभी सदस्यों को स्टैंडिंग ओवेशन दिया. वी अनबीटेबल 29 डांसर्स का एक ग्रुप हैं, जिन्होंने द अमेरिका गॉट टैलेंट में हिस्सा लिया था.

अमेरिका गॉट टैलेंट में आने से पहले वी अनबीटेबल ने डांस प्लस 4 और इंडिया बनेगा मंच में भी हिस्सा लिया था. 2019 में भी वी अनबीटेबल अमेरिका गॉट टैलेंट का हिस्सा बने थे. तब वह चौथा स्थान पाने में कामयाब हुए थे. इस साल एक बार फिर उन्होंने इसमें हिस्सा लिया और अबकी बार ट्रॉफी के दावेदार भी बने.

Advertisement

इससे पहले बॉलीवुड के कई सितारों ने भी वी अनबीटेबल को विश किया था. एक परफोर्मेंस में इन्होंने रणवीर सिंह की फिल्म गोलियों की रासलीला-रामलीला के गाने ततड़ ततड़ पर डांस किया था. इनका डांस काफी वायरल हुआ था. बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने भी एक वीडियो जारी कर ग्रुप के जीतने की कामना की थी.

अरमान जैन के रिसेप्शन में दिल खोलकर नाचे सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी, Video

रिलेशनशिप पर बोलीं कियारा आडवाणी, सर्च है जारी, मुझे मेरा स्वीटहार्ट चाहिए 

रणवीर ने अब एक वीडियो के जरिए ग्रुप के सदस्यों की हौसला अफजाई की थी. इसमें रणवीर सिंह ने कहा था, 'मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि वी अनबीटेबल ने 'अमेरिका गॉट टैलेंट' के फिनाले में अपनी जगह बना ली है. यह बेमिसाल है. मैं इस डांस ग्रुप को अपनी शुभकामनाएं देना चाहता हूं. मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि वैश्विक मंच पर आपने जो भी हासिल किया है वह अभूतपूर्व है. वैश्विक मंच पर आपने जिस शानदार अंदाज में परफॉर्म किया है, उससे आपने पूरे देश के दिल को जीत लिया है.'

Advertisement

अमेरिका गॉट टैलेंट के एक जज Howie Mandel ने भी वी अनबीटेबल का एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था, 'ये बहुत बेस्ट एक्ट से बहुत आगे है, जिसे किसी भी टैलेंट शो में स्टेज पर नहीं किया गया है. वी अनबीटेबल में बहुत प्रतिभा है और निष्ठा है, जो किसी भी ग्रुप के लिए जरूरी है. मुझे उम्मीद है कि वह जीतेंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement