बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ड्रग्स का मामला

बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट एजाज खान को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
एजाज खान एजाज खान

मोनिका गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

मुबंई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने बॉलीवुड एक्टर एजाज खान को गिरफ्तार किया है. एजाज को सोमवार रात होटल बेलापुर से गिरफ्तार किया गया. एजाज खान के पास प्रतिबंधित नशीला पदार्थ बरामद हुआ है. उन्हें मंगलवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा.

बता दें एजाज खान कई बॉलीवुड फिल्मों और टीवी शो में नजर आ चुके हैं. वो बिग बॉस 7 में बतौर कंटेस्टेंट भी नजर आए थे. एजाज खान बिग बॉस के सबसे विवादित कंटेस्टेंट में से एक रहे हैं. उन्हें अली के साथ मारपीट करने के आरोप में घर से निकाल दिया गया था. कुछ हिंदी और साउथ की फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.

Advertisement

एजाज ने रक्त चरित्र, नायक जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. टीवी सीरियल की बात करें तो एजाज 'फियर फैक्टर', कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' जैसे फेमस शो में नजर आ चुके हैं. 

लग चुका है मॉडल को अश्लील मैसेज का आरोप

एजज खान पर एक मॉडल को अश्लील मैसेज और फोटो भेजने का आरोप लग चुका है. मॉडल ने एजाज खान पर आरोप लगाया था कि एजाज ने उसे आपत्तिजनक फोटो भेजी थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement