टीवी शो मुझसे शादी करोगे का फिनाले हो चुका है और शो की विजेता आंचल खुराना बन गई है. मुंबई में सभी शो की शूटिंग बंद कर दी गई है ऐसे में निर्माताओं ने जल्दबाजी में इस शो को खत्म करने का फैसला किया था. हालांकि शहनाज और पारस के करियर में शो कोई मील का पत्थर साबित नहीं हुआ है. अब आंचल ने शो को निर्माताओं पर सवाल उठाए हैं.
आंचल ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि बिग बॉस के बाद तुरंत ये शो शुरू करने का फैसला गलत था. क्योंकि हमने बिग बॉस के घर में दो स्ट्रॉन्ग कनेक्शन शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा माहिरा शर्मा देखे थे. अब ऐसे में दोनों में से एक एक को लेकर स्वंयवर की शुरुआत की गई तो ये शो कामयाब कैसे हो सकता था.'
कोरोना वायरस से डरे करण जौहर, बंद हुई दोस्ताना 2 और तख्त?
लॉकडाउन में कटरीना का घरेलू अंदाज, झाड़ू लगाने के बाद बर्तन किए साफ
क्यों जोक बन गया शो?
आंचल खुराना ने कहा, 'दोनों जोड़ियों में एक एक कंटेस्टेंट को लेकर शो शुरू करने की क्या जरूरत थी? मुझे लगता है कि शो नहीं चलने के पीछे एक बड़ी वजह ये भी है क्योंकि लोग इन चारों को एक साथ देखना चाहते हैं.' आंचल ने कहा कि ऐसे में अब ये शो एक जोक बनकर रह गया है.
आंचल ने आगे कहा, 'शो देख रहे सभी लोगों को पता था कि वहां किसी की शादी नहीं होनी है.' वाइल्ड कार्ड एंट्री करने के बाद आंचल खुराना की पारस छाबड़ा के साथ केमिस्ट्री को भी लोगों ने काफी पसंद किया था. जब आचंल से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं पारस छाबड़ा के साथ अपना भविष्य नहीं देखती हूं क्योंकि हमने ज्यादा समय साथ नहीं बिताया है. बस हम दोनों अच्छ दोस्त हैं.'
aajtak.in