जॉन अब्राहम संग इस फिल्म में क्रिकेटर एमएस धोनी ने किया था काम, क्या आप जानते हैं?

क्या आपको पता है एमएस धोनी ने बॉलीवुड की एक फिल्म में कैमियो भी किया हुआ है? नहीं, हम उनकी बायोपिक की बात नहीं का रहे हैं. हम किसी और फिल्म की बात कर रहे हैं, जिसमें जॉन अब्राहम मुख्य किरदार में थे.

Advertisement
जॉन अब्राहम-एमएस धोनी जॉन अब्राहम-एमएस धोनी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST

भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान और खिलाड़ी एमएस धोनी को कौन पसंद नहीं करता. धोनी ने अपने बढ़िया खेल और कप्तानी से सभी का दिल जीता है. भारतीय क्रिकेट के कैप्टेन कूल अपनी बायोपिक की रिलीज के बाद से क्रिकेट फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड के स्टार्स के भी प्यारे बन गए हैं. क्रिकटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी ने ना सिर्फ हमें धोनी के स्ट्रगल के बारे में बताया बल्कि उस साल की सबसे बड़ी हिट भी साबित हुई थी.

Advertisement

लेकिन क्या आपको पता है एमएस धोनी ने बॉलीवुड की एक फिल्म में कैमियो भी किया हुआ है? नहीं, हम उनकी बायोपिक की बात नहीं का रहे हैं. हम किसी और फिल्म की बात कर रहे हैं, जिसमें जॉन अब्राहम मुख्य किरदार में थे. जॉन अब्राहम की इस फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया था.

याद आया? नहीं? इस फिल्म की कहानी में एक लड़का भारतीय क्रिकेटर बनने की इच्छा रखता है लेकिन सिक्योरिटी कारणों की वजह से जेल पहुंच जाता है. फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ श्रेयस तलपड़े भी थे. अगर आपको अभी भी याद नहीं आया तो बता दें कि वो फिल्म हुक या क्रूक थी.

Photo Source: UTV Motion Pictures

एमएस धोनी ने किया था फिल्म में कैमियो

इस फिल्म की चर्चा उस समय काफी हुई थी. जॉन अब्राहम, श्रेयस तलपड़े, के के मेनन और जेनिलिया डीसूजा थे. ये फिल्म 2010 में बनने वाली थी, लेकिन आज तक कभी रिलीज नहीं हुई. शूटिंग में डिले और बाकी दिक्कतों के चलते ये फिल्म कभी पूरी ही नहीं हुई. इस फिल्म में एमएस धोनी ने कैमियो किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement