अनिल कपूर की फिल्म Mr. India के सीक्वल में नजर आएंगे उनके बेटे

अनिल कपूर की सुपरहिट रही फिल्म Mr. India के सीक्वल में उनके बेटे हर्षवर्धन कपूर नजर लीड रोल में नजर आ सकते हैं.

Advertisement
अनिल कपूर  और  हर्षवर्धन कपूर अनिल कपूर और हर्षवर्धन कपूर

पूजा बजाज

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

25 साल पहले रिलीज हुई फिल्म Mr. India आज भी हिन्दी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है. अनिल कपूर स्टारर इस फिल्म के अब सिक्वल बनाने की खबरें चर्चा में हैं और यह भी चर्चा है कि इस फिल्म में अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर लीड रोल अदा कर सकते हैं.

खबरों के मुताबि 1987 में रिलीज हुई फिल्म Mr. India के सीक्वल को लेकर अनिल कपूर के बेटे को हर्षवर्धन कपूर लीड राले में लेने के कयास लगाए जा रहे हैं. फिल्म Mr. India में अनिल कपूर अरुण वर्मा के किरदार में नजर आए थे. इस फिल्म के सीक्वल में उनके बेटे को देखना तो और मजेदार होगा.

Advertisement

इससे पहले सुभाष घई की फिल्म 'राम लखन' के रिमेक के लिए भी हर्षवर्धन को ऑफर दिए जाने की चर्चा रही थी. फिलहान इन दोनों फिल्मों के सीक्वल को लेकर अनिल कपूर और उनके बेटे हर्षवर्धन की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

इन दिनों हर्षवर्धन अपनी डेब्यू फिल्म 'मिर्जया' को लेकर चर्चा में हैं, जिसे राकेश ओम प्रकाश मेहरा डायरेक्ट कर रहे हैं.

देखें हर्षवर्धन कपूर स्टारर फिल्म 'मिर्जया' का ट्रेलर:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement