फिल्म 'इश्क जुनून' का मोशन पोस्टर रिलीज

बॉलीवुड में इरॉटिक फिल्मों का चलन शुरू हो चुका है और हर डायरेक्टर अपनी पसंद से विषय चुन रहा है. इसी सीरीज में एक और फिल्म आ रही है 'इश्क जुनून'.

Advertisement
फिल्म 'इश्क जुनून' का  पोस्टर रिलीज फिल्म 'इश्क जुनून' का पोस्टर रिलीज

वन्‍दना यादव / नरेंद्र सैनी

  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

बॉलीवुड में इरॉटिक फिल्मों का चलन शुरू हो चुका है, और हर डायरेक्टर अपनी तरह से विषय चुन रहा है. इसी सीरीज में एक और फिल्म आ रही है 'इश्क जुनून'. फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी. इसे थ्रीसम लव स्टोरी कहा जा रहा है. फिल्म से राजवीर सिंह, दिव्या सिंह और अक्षय रंगशाही डेब्यू कर रहे हैं और तीनों ही फिल्म सुपर बोल्ड लुक में नजर आएंगे.

Advertisement

फिल्म के प्रोड्यूसर अनुज शर्मा कहते हैं, 'इससे पहले भी हमने मोशन पोस्टर जारी किया था जिसे लेकर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. हमारे दर्शक असल कहानियां देखना चाहते हैं. हमें उम्मीद है कि हमारे दर्शक इस मोशन पोस्टर को भी पसंद करेंगे. हमें भरोसा है कि यूथ इस फिल्म को पसंद करेंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement