शादी से 2 हफ्ते पहले इस मॉडल ने की थी खुदकुशी, बताई गई ये वजह

पूर्व मिस इंडिया और वीजे नफीसा जोसेफ ने 1997 में मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीता था. 29 जुलाई 2004 को नफीसा ने पंखे से लटककर फांसी लगा ली थी.

Advertisement
नफीसा जोसेफ नफीसा जोसेफ

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

पूर्व मिस इंडिया और वीजे नफीसा जोसेफ ने 1997 में मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीता था. 12 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू करने वालीं नफीसा 28 मार्च 1978 को जन्मी थीं.

29 जुलाई 2004 को नफीसा ने पंखे से लटककर फांसी लगा ली थी. लंबे समय तक ये मामला चर्चा का विषय बना था. बताया गया कि नफीसा की सगाई बिजनेसमैन गौतम खंडूजा से हुई थी और दो सप्ताह बाद उनकी शादी होने वाली थी, लेकिन ये पहले ही कैंसल हो गई. नफीसा को पता चल गया था कि गौतम ने अपनी पहली पत्नी से तलाक नहीं लि‍या है. नफीसा के माता पिता ने उनकी खुदकुशी की वजह शादी रद्द होना बताई थी.

Advertisement

कन्नड़ अभि‍नेत्री जयंती का निधन, 30 सालों से जूझ रही थीं इस बीमारी से

 नफीसा के माता पिता ने आरोप लगाया था कि नफीसा खंडुजा की पत्नी से मिलने वाली थीं. खंडुजा ने उन सवालों का जवाब देने से भी इंकार कर दिया था, जिनमें उनके मैरिटल स्टेटस और तलाक के पेपर दाखिल करने की बात पूछ गई थी. उनके माता पिता ने आरोप लगाया कि खंडुजा कुछ समय के लिए शादी टालना चाहता था.

 बता दें कि नफीसा सिर्फ 18 साल की उम्र में मिस इंडिया बनी थीं. 5 सालों तक एमटीवी हाउसफुल शो होस्ट किया था. उन्होंने सुभाष घई की फिल्म ताल में भी कैमियो रोल किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement