मिशन मंगल का नया ट्रेलर, स्पेस साइंस में भारतीय महिला वैज्ञानिकों की ताकत!

मंगल ग्रह पर भारत की कामयाबी पर आधारित फिल्‍म मिशन मंगल जल्‍द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. अब तक फिल्‍म के पहले ट्रेलर ने दर्शकों को उत्‍सुकता और गर्व से भरा था. अब फिल्‍म के नए ट्रेलर को देखकर आपको फिल्‍म में महिलाओं की महत्‍वपूर्ण भूमिका का भी अंदाजा हो जाएगा.

Advertisement
मिशन मंगल मिशन मंगल

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 08 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

मंगल ग्रह पर भारत की कामयाबी पर आधारित फिल्‍म मिशन मंगल जल्‍द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. अब तक फिल्‍म के पहले ट्रेलर ने दर्शकों को उत्‍सुकता और गर्व से भरा था. अब फिल्‍म के नए ट्रेलर को देखकर आपको फिल्‍म में महिलाओं की महत्‍वपूर्ण भूमिका का भी अंदाजा हो जाएगा.

जी हां, फिल्‍म के नए ट्रेलर में और भी बहुत कुछ नया है. जगन शक्‍त‍ि के निर्देशन में बनीं फिल्‍म मिशन मंगल स्‍पेस में भारत की उपलब्‍ध‍ि पर बनीं फिल्‍म है. ट्रेलर में अक्षय कुमार जिस तरह से अपने मिशन के फर्स्‍ट फेल्‍ड अटेंप्‍ट से निराश हो जाते हैं और इसमें विद्या बालन का घरेलू आइडिया कैसे उन्‍हें मोट‍िवेट करता है, देखना मजेदार है.

Advertisement

ट्रेलर में तापसी को गाड़ी चलाना सीखते हुए दिखाया गया है और सोनाक्षी सिन्‍हा को अपने काम पर अफसोस करते दिखाया गया है. वह कहती हैं कि वह गलत जगह काम कर रही हैं, हालांकि जगह का खुलासा नहीं हो पाया.

फिल्‍म के पोस्‍टर, प्रोमो, टीजर और पहले ट्रेलर को देखकर एक बात तो साफ है कि स्‍पेस मिशन के लिए महिलाओं की काबिलियत पर शक नहीं किया जा सकता. नए ट्रेलर के बाद उनका किरदार फिल्‍म में अहम नजर आ रहा है. फिलहाल, ट्रेलर में भी महिलाओं के प्रेजेंस को महत्‍ता दी है, लेकिन इस मिशन की कामयाबी में वे किस तरह और क्‍या करती हैं जिसकी वजह से इतनी बड़ी सफलता हाथ लगी है. यह देखना दिलचस्‍प होगा.

बता दें कि फिल्‍म में अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्‍नू, कीर्ति कुल्‍हारी, सोनाक्षी सिन्‍हा, नित्‍या मेनन और शरमन जोशी लीड रोल में हैं. फिल्‍म में दिखाया गया है कि कैसे भारत के दो स्‍पेस साइंट‍िस्‍ट्स राकेश धवन (अक्षय कुमार) और तारा श‍िंदे (विद्या बालन) और उनकी टीम अपने पहले प्रयास में सैटेलाइट को मंगल भेजने में कामयाब होते हैं. हाल ही में रिलीज फिल्‍म के प्रोमो ये सिंदूर दूर तक जाएगा ने खूब सुर्ख‍ियां बटोरी थी.

Advertisement

बता दें कि फिल्‍म में अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्‍नू, कीर्ति कुल्‍हारी, सोनाक्षी सिन्‍हा, नित्‍या मेनन और शरमन जोशी लीड रोल में हैं. फिल्‍म में दिखाया गया है कि कैसे भारत के दो स्‍पेस साइंट‍िस्‍ट्स राकेश धवन (अक्षय कुमार) और तारा श‍िंदे (विद्या बालन) और उनकी टीम अपने पहले प्रयास में सैटेलाइट को मंगल भेजने में कामयाब होते हैं. हाल ही में रिलीज फिल्‍म के प्रोमो ये सिंदूर दूर तक जाएगा ने खूब सुर्ख‍ियां बटोरी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement