मीरा राजपूत शाहिद कपूर के लिए अपना प्यार एक्सप्रेस करने से हिचकिचाती नहीं हैं. शाहिद के लिए उनका प्यार और केयरिंग साफ झलकती है. लेकिन दोनों के एज डिफरेंसेज को लेकर तमाम चर्चाएं होती रहती हैं. अब एक इंटरव्यू में मीरा ने शाहिद संग अपने 14 साल के एज गेप को लेकर बातचीत की है.
मीरा राजपूत ने कहा है कि उन्होंने अलग-अलग बैकग्राउंड होने के बावजूद, उनकी शादी को कभी भी चुनौती के रूप में नहीं देखा है.
Vogue को दिए इंटरव्यू में मीरा ने कहा- ये एक प्लस पॉइंट है मेरे लिए. मुझे उनके एक्सपीरियंस से फायदा मिल सकता है. दिल्ली से मुंबई आना बेहद ही सुखद रहा. मुझे साउथ बॉम्बे बहुत पसंद है. वास्तव में हमने हमारी एनिवर्सरी The Table in Colaba में मील एन्जॉय करते हुए सेलिब्रेट की.
बता दें कि शादी के चार साल बाद शाहिद और मीरा, दो बच्चों के पैरेंट हैं. बेटी मीरा और बेटा ज़ैन. दोनों सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. उनकी तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं.
aajtak.in