मिलिंद सोमन अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहते हैं. वे रनिंग और एक्सरसाइज के वीडियोज और फोटोज शेयर कर लोगों को भी फिट रहने को प्रेरित करते हैं. अब उन्होंने फिटनेस को लेकर एक और मैसेज लोगों को दिया है. उनका यह मैसेज खासकर स्मोकिंग करने वालों के लिए है.
मिलिंद ने लिखा- 'जो लोग स्मोकिंग करते हैं अगर वे कोविड-19 की चपेट में आते हैं तो उनके मरने के चांसेज बहुत ज्यादा हैं. वैसे तो सिगरेट के डिब्बे पर भी लिखा रहता है कि 'स्मोकिंग किल्स'. मैं सोचता हूं कि क्या अब लोगों ने स्मोकिंग करना कम कर दिया होगा?'. उन्होंने साफ तौर पर लोगों से स्मोकिंग करना बंद करने की अपील की है. एक्टर के इस ट्वीट पर कई लोगों ने कमेंट भी किया है. हालांकि लोगों का यह कहना है कि स्मोकिंग कितनी भी जानलेवा क्यों ना हो, लेकिन जो इसके आदि हैं वे इसे किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ने वाले.
बता दें मिलिंद अपने हेल्दी लाइफ स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. वे बैरफुट रनिंग और नाश्ते में फलों के सेवन की फोटोज हर रोज अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हैं. उनकी पत्नी अंकिता कोंवर भी फिटनेस फ्रीक हैं. लॉकडाउन के दौरान उन्होंने घर में ही सब्जी भी उगाई. इसकी तस्वीरें साझा करते हुए मिलिंद ने लिखा था बियर्डेड फार्मर यानी दाढ़ी वाला किसान.
बॉलीवुड डेब्यू से पहले मिली पॉपुलैरिटी, मैगजीन कवर पर छाए स्टारकिड्स
सोनू निगम के सपोर्ट में आए म्यूजिक कंपोजर सलीम मर्चेंट, बोले- उसने जो कहा वो सच है
1988 में मिलिंद को मिला था पहला जॉब ऑफर
एक्टर अपनी थ्रोबैक फोटोज भी शेयर करते रहते हैं. मिलिंद ने लेटेस्ट थ्रोबैक फोटो साल 2001 की शेयर की थी. इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में मिलिंद काफी यंग नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने बताया कि 1988 में उन्हें बतौर मॉडल पहली जॉब मिली थी. उस वक्त वे इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे.
aajtak.in