मिलिंद सोमन की वेडिंग एनिवर्सरी, शादी का UNSEEN वीडियो किया शेयर

मिलिंद सोमन ने पिछले साल 22 अप्रैल को गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर से शादी की थी. दोनों की शादी को 1 साल हो चुका है. इस खास मौके पर कपल ने इंस्टा अकाउंट पर शादी का एक अनसीन वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
मिलिंद सोमन-अंकिता कोंवर (इंस्टाग्राम) मिलिंद सोमन-अंकिता कोंवर (इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

फिटनेस फ्रीक, मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन ने पिछले साल 22 अप्रैल को महाराष्ट्र के अलीबाग में अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर से शादी की थी. दोनों की शादी को 1 साल हो चुका है. इस खास मौके पर कपल ने इंस्टा अकाउंट पर शादी का एक अनसीन वीडियो शेयर किया है. साथ ही रोमांटिक कैप्शन लिख एक-दूजे को सालगिरह की मुबारकबाद दी है. मालूम हो दोनों के उम्र में बड़े अंतर को लेकर उनकी शादी खूब चर्चा में रही थी.

Advertisement

शादी की रस्मों से जुड़ा वीडियो शेयर करते हुए मिलिंद सोमन ने लिखा- ''पिछला साल बेहद खूबसूरत रहा लेकिन तुम्हारे जितना खूबसूरत नहीं. हमेशा खुश रहो अंकिता.'' वहीं अंकिता ने अपने इंस्टा पर भी ये अनसीन वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- ''पिछला एक साल खुशियों से भरा हुआ बीता. एक ऐसा साथ जिसका मैंने हमेशा सपना देखा था. तुम्हारा होना मेरे संसार को और खूबसूरत बनाता है. हर दिन तुम मुझे बेहतर बनाते हो.''

शेयर किए गए वीडियो में मिलिंद और अंकिता शादी की रस्मों को निभा रहे हैं. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री भी देखने को मिलती है. दोनों दुल्हा-दुल्हन के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. शादी, संगीत और मेहंदी की रस्में कैप्चर की गई हैं. मिलिंद और अंकिता डांस करते हुए भी नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर फैंस भी कपल को एनिवर्सरी की ढेरों बधाई दे रहे हैं.

Advertisement

बता दें, मिलिंद सोमन 53 साल के हैं और अंकिता 27 साल की. पारंपरिक रीति रिवाजों से शादी के बाद कपल ने 11 जुलाई 2018 को स्पेन में barefoot वेडिंग की थी. मिलिंद सोमन की तरह उनकी पत्नी भी वर्कआउट और फिटनेस का खासा ध्यान रखती हैं. कपल सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement