मेन इन ब्लैक फेम क्रिस हेम्सवर्थ का ऐलान, कोरोना के बीच फ्री में शेयर करेंगे अपना फिटनेस प्लान

क्रिस हेम्सवर्थ ने ऐलान किया है कि उनकी फिटनेस टीम अब हर किसी को फिट रहने के लिए टिप देगी. क्रिस खुद सभी के साथ अपना वर्कआउट प्लान शेयर करेंगे.

Advertisement
 क्रिस हेम्सवर्थ क्रिस हेम्सवर्थ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:21 AM IST

हॉलीवुड एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ अपनी बेहतरीन फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. उनकी बॉडी और फिटनेस हर किसी को अपना दीवाना बनाती है. The Men In Black में कमाल की एक्टिंग करने वाले क्रिस अपनी फिटनेस की तरफ हमेशा ध्यान देते हैं. उनका जिम वर्कआउट कभी मिस नहीं होता. लेकिन अब जब कोरोना के चलते सभी जिम बंद है, ऐसे में लोगों को फिट रहने में मदद करने के लिए खुद क्रिस आगे आ गए हैं.

Advertisement

क्रिस हेम्सवर्थ ने ऐलान किया है कि उनकी फिटनेस टीम अब हर किसी को फिट रहने के लिए टिप देगी. क्रिस खुद सभी के साथ अपना वर्कआउट प्लान शेयर करेंगे. उनकी फिटनेस एप Centr सभी को गाइड करेगी.

क्रिस ने बताया सुखी जीवन का मंत्र

इस बारे में जानकारी देते हुए क्रिस कहते हैं- दुनिया में इस समय काफी तनाव है. मुझे पता है आप सब भी अपने घर में कैद होंगे, इसलिए मैं अपनी फिटनेस एप को पूरे 6 हफ्तों के लिए आप सभी के साथ शेयर कर रहा हूं, वो भी बिल्कुल फ्री.क्रिस के मुताबिक इस मुश्किल घड़ी में मूवमेंट, न्यूट्रीशन और मेंटल फिटनेस खुश रहने के लिए जरूरी है. उनकी माने तो वो खुद जिंदगी में इसी चीज का पालन करते हैं.

कोरोना: लॉकडाउन का पालन ना करने पर भड़के अक्षय कुमार, लोगों को दिया ये कड़ा संदेश

Advertisement

कोरोना के कहर में वायरल फिल्म 3 इडियट्स का ये सीन, 'भगवान इस वायरस को उठा ले'

कैसे पाएंगे क्रिस जैसी फिटनेस?

बता दें कि क्रिस लंबे समय से वर्कआउट कर रहे हैं. उनकी फिटनेस एक दिन का नहीं बल्कि लंबी मेहनत का परिणाम है. इसी बारे में वो बताते हैं- इस एप का डिसाइन सिर्फ इसलिए किया गया था जिससे लोग भी उस टीम से बात कर सके जिनकी देखरेख में मैंने लंबे समय से काम किया है और जिसका मेरी जिंदगी पर अच्छा असर पड़ा है. क्रिस को पूरी उम्मीद है कि उनकी ये एप इस मुश्किल घड़ी में लोगों को मजबूत और हेल्दी रहने में मदद करेगी. सिर्फ यही नहीं उनके मुताबिक इस एक एप से लोगों के मन में शांति आएगी जो इस समय बहुत जरूरी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement