'कबाली' को मिल गया एक और फैन, मैथ्यू हेडन ने हॉल में जाकर देखी फिल्म

पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी मैथ्यू हेडन ऐसा नाम हैं, जिनकी इन दिनों तमिलनाडु में अच्छी-खासी धूम है. हम सभी जानते हैं कि पूर्व ऑस्टेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी तमिलनाडु प्रीमियर लीग-2016 के ब्रांड एंबेसेडर हैं. अब यह जाने माने ख‍िलाड़ी भी रजनीकांत के फैन हो गए हैं.

Advertisement
पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी मैथ्यू हेडन पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी मैथ्यू हेडन

नरेंद्र सैनी / पूजा बजाज

  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी मैथ्यू हेडन ऐसा नाम हैं, जिनकी इन दिनों तमिलनाडु में अच्छी-खासी धूम है. हम सभी जानते हैं कि पूर्व ऑस्टेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी तमिलनाडु प्रीमियर लीग-2016 के ब्रांड एंबेसेडर हैं. तमिलानडु और हेडन के बीच हमेशा से खास संबंध रहे हैं और इसकी वजह मोंगूस शॉट है जो वह 'चेन्नई सुपर किंग्स' के लिए खेला करते थे.

तमिलनाडु में तिरुनेलवली हलवा का स्वाद चखने के बाद वह मदुरै के मीनाक्षी मंदिर की स्थापत्य कला को देखकर हैरत में रह गए. काफी जगहें घूमने के बाद उन्होंने रजनीकांत की 'कबाली' देखने का मन बनाया. वह रजनीकांत की फिल्म देखने के लिए चेन्नई के अल्बर्ट थिएटर पहुंच गए. मुरलीधरन टीएनपीएल-2016 की क्रिकेट टीम तूती पैट्रियट्स के मालिक हैं और अल्बर्ट सिनेमाघर भी उनका है. 'कबाली' देखकर वह रजनीकांत से इतने इम्प्रेस हुए कि वह उनकी तरह डायलॉग बोलते दिखे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement