वीडियो: कपिल शर्मा के घर में लगी आग, चौथी मंजिल पर है कॉमेडियन का अपार्टमेंट

कॉमेडियन कपिल शर्मा के मुंबई स्थित अपार्टमेंट में गुरुवार दोपहर भीषण आग लग गई. हालांकि, घर खाली था और इस हादसे में कोई भी जख्मी नहीं हुआ है. कपिल का ओशिवारा अपार्टमेंट चौथी मंजिल पर है.

Advertisement
कपिल शर्मा कपिल शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

कॉमेडियन कपिल शर्मा के मुंबई स्थित अपार्टमेंट में गुरुवार दोपहर भीषण आग लग गई. हालांकि, घर खाली था और इस हादसे में कोई भी जख्मी नहीं हुआ है. कपिल का ओशिवारा अपार्टमेंट चौथी मंजिल पर है.

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, आग रसोई से लगी. स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी. आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया. इस हादसे में कोई जख्मी नहीं हुआ. कपिल के घर में आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

बता दें कि कपिल शर्मा इस घर में नहीं रहते हैं. वो पास ही एक दूसरे अपार्टमेंट में शिफ्ट हो चुके हैं. उनका ये घर फिलहाल खाली बताया जा रहा है. 

वर्क फ्रंट पर कपिल शर्मा इन दिनों अपने कॉमेडी प्रोग्राम 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आ रहे हैं. शो को अब तक अच्छी सफलता मिली है और इसे पसंद किया गया. लेकिन बीते दिनों शो की टीआरपी में गिरावट देखने को मिली. शो का प्रोडेक्शन सलमान खान ने किया है. सलमान अपने पिता सलीम खान और भाइयों के साथ शो में दस्तक भी दे चुके हैं. उस एपिसोड को काफी पसंद किया गया था.

इसके अलावा कपिल बॉलीवुड में भी हाथ आजमा चुके हैं. कपिल 'किस किस को प्यार करूं', 'फिरंगी' जैसी फिल्मों में दिख चुके हैं. वहीं ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि मलयालम रोमांटिक-कॉमेडी टू कंट्रीज के हिंदी रीमेक के लिए कपिल को अप्रोच किया गया है. हालांकि, कपिल की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है.

Advertisement

पर्सनल लाइफ की बात करें तो बता दें कि कपिल जल्द ही पिता बनने वाले हैं. उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ प्रेग्नेंट हैं. दिसंबर 2018 में कपिल ने गिन्नी चतरथ संग शादी रचाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement