बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही गोलमाल अगेन के सामने दो दिन बाद होगी एक मर्डर मिस्ट्री. आंखों देखी, मसान और न्यूटन जैसी फिल्म बनाने वाले मनीष मुंदड़ा अब ला रहे हैं अपनी नई फिल्म रुख. ये फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज होनी है. फिल्म में मनोज वाजपेयी मुख्य भूमिका में हैं.
पुरस्कार के साथ उपेक्षा भी देखी है मनोज वाजपेयी ने
फिल्म में मनोज 18 साल के एक लड़के के पिता बने हैं. मगर फिल्म की कहानी मनोज वाजपेयी के नहीं, बल्कि उनकी मौत के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में उनके बेटे बने आदर्श गौरव अपने पिता की मौत की गुत्थी को सुलझाने में लगे हैं. इस कहानी में बेटे और मां के बीच की एक अलग तरह के केमिस्ट्री सामने आती है. फिर इस सफर का हिस्सा बेटे के दोस्त भी बनते हैं. इस तरह के रिश्तों को हिंदी फिल्मों में कम ही दिखाया गया है.
पहली शादी टूटने के बाद इस मुस्लिम एक्ट्रेस से की मनोज बाजपेयी ने शादी!
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर
मनोज वाजपेयी के साथ स्मिता तांबे और कुमुद मिश्रा भी अहम भूमिका में हैं. इस फिल्म को दृश्यम फिल्म ने प्रोड्यूस किया है. मनोज वाजपेयी की मानें, तो इस फिल्म में दर्शक पिता की मौत का कारण खोजते नजर आएंगे. ये एक तरह की थ्रिलर फिल्म है.
बता दें कि फिल्म को अतानु मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है.
हैप्पी बर्थडे बॉलीवुड के 'भीखू महात्रे' मनोज बाजपेयी
हाल ही में मनोज ने अय्यारी की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म को नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया है. मनोज की नीरज के साथ यह पांचवीं फिल्म है. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म साल 2018 में जनवरी में रिलीज होनी है.
हिमानी दीवान