पाक कलाकार बयान पर सलमान फौरन माफी मांगें: मनोज तिवारी

उरी आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को बॉलीवुड से वापस भेजे जाने की मांग पर सलमान खान के बयान पर मनोज तिवारी ने सलमान खान पर निशाना साधा है.

Advertisement
मनोज तिवारी मनोज तिवारी

मणिदीप शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

बीजेपी सांसद और गायक मनोज तिवारी ने सलमान खान के उस बयान की निंदा की है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के कलाकारों का बचाव किया था. मनोज तिवारी के कहा कि मुझे लगता है सलमान खान ने बहुत गलत बात कही है और सलमान को फौरन इस मसले पर माफी मांगनी चाहिए.

बीजेपी सांसद ने कहा कि रक्तपात के बदले हमें कला नहीं चाहिए, अगर पाकिस्तान रक्तपात करना चाहता है तो हम कला क्यों चाहें? पाकिस्तान में धोनी फिल्म के बैन पर सवाल उठाते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि वहां महेंद्र सिंह धोनी की फिल्म बैन कर दी गई है, क्या सुशांत सिंह राजपूत कलाकार नहीं हैं? सिर्फ हमीं कला का ख्याल क्यों रखें? रक्तपात के साये में कला नहीं होती है.

Advertisement

मनोज तिवारी ने कहा कि सलमान खान बड़े स्टार हैं उन्हें पाकिस्तान में अपनी फैन फॉलोइंग की नहीं भारतीय जनमानस की चिंता करनी चाहिए. सलमान खान फौरन इस ब्यान पर माफी मांगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement