नेपोटिज्म के रहते कैसे सफल हुए इरफान-नवाज जैसे सितारे? मनोज वाजपेयी ने बताया

एक्टर ने कहा कि 'मनोज वाजपेयी और जितने भी कलाकारों के नाम लिए जा रहे हैं, इन सबकी यात्रा विलक्षण रही है. हमें खुद विश्वास नहीं होता कि हमने कैसा समय बिताया है. ये यात्रा कहीं से भी आसान नहीं कही जा सकती है और जितनी भी फिल्मों का हम हिस्सा रहे हैं, उन्हें बनाने के लिए हमें कड़ा संघर्ष करना पड़ा है.'

Advertisement
मनोज वाजपेयी मनोज वाजपेयी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

जहां सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद आउटसाइडर्स और इनसाइडर्स की बहस तेज हुई है वही कई लोग ऐसे भी हैं जो सवाल कर रहे हैं कि अगर किसी आउटसाइडर का इंडस्ट्री में कनेक्शन्स के सहारे ही मौके मिलते हैं तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मनोज वाजपेयी और इरफान खान जैसे आउटसाइडर्स इतने लोकप्रिय स्टार्स कैसे बन चुके हैं. ? हाल ही में मनोज वाजपेयी ने इस सवाल का जवाब दिया है.

Advertisement

मनोज वाजपेयी ने इस बारे में बात करते हुए कहा- हर किसी को पता है कि इस सवाल के मायने क्या हैं. मनोज वाजपेयी और जितने भी कलाकारों के नाम लिए जा रहे हैं, इन सबकी यात्रा विलक्षण रही है. हमें खुद विश्वास नहीं होता कि हमने कैसा समय बिताया है. ये यात्रा कहीं से भी आसान नहीं कही जा सकती है और जितनी भी फिल्मों का हम हिस्सा रहे हैं, उन्हें बनाने के लिए हमें कड़ा संघर्ष करना पड़ा है. ये आप कभी मत भूलना.

गैंग्स ऑफ वासेपुर से मिली मनोज और नवाज को शोहरत

गौरतलब है कि मनोज वाजपेयी साल 1996 में आई फिल्म बैंडिट क्वीन में छोटे से रोल में नजर आए थे. इसके बाद उन्होंने कुछ साल संघर्ष के बाद साल 1999 में सत्या फिल्म हासिल की थी. इस फिल्म में भीखू म्हात्रे के रोल के बाद मनोज काफी लोकप्रिय हो गए थे. हालांकि इसके बाद भी उन्हें फिल्में हासिल करने में संघर्ष करना पड़ता रहा.

Advertisement

लगभग एक दशक से भी ज्यादा समय के बाद साल 2012 में आई फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से मनोज वाजपेयी को जबरदस्त सफलता हासिल हुई थी. मनोज अब ऑफबीट फिल्मों के साथ ही साथ कई कमर्शियल फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं लेकिन इसके बावजूद अब भी उनकी कई फिल्मों को थियेटर्स मिलने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है. कुछ समय पहले रिलीज हुई उनकी फिल्म गली गुलियां और पिछले कुछ सालों में रिलीज हुई उनकी ऑफबीट फिल्में भले ही क्रिटिक्स को पसंद आई हों लेकिन इन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करना पड़ा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement