मनोज वाजपेयी इन दिनों एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट 'द शैडोज' पर काम कर रहे हैं, और फिल्म में उनके साथ बेल्जियन एक्ट्रेस लॉरा वरलिंदेन भी काम कर रही हैं, और दोनों पुरानी दिल्ली में शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में उनके अलावा रणवीर शौरी, नीरज काबी और शहाना गोस्वामी नजर आएंगी. फिल्म को लॉस एंजेलिस के फिल्ममेकर दीपेश जैन डायरेक्ट कर रहे हैं.
फिल्म एक सायकोलॉजिकल ड्रामा है. कहानी एक शख्स की है जो एक अजीब पशोपेश में है और वह शहरों की दीवारों और अपने दिमाग में उलझकर रह गया है. फिल्म की शूटिंग जुलाई में शुरू हुई थी और मिड अगस्त तक पुरानी दिल्ली की गलियों में होगी. फिल्म की स्क्रिप्ट सनडांस स्क्रीनराइटिंग लैब 2015, टोरिनो लैब 2015 और ट्रिबेका ऑल एक्सेस 2016 में फाइनलिस्ट रही थी.
पुरानी दिल्ली के बारे में राइटर-डायरेक्टर दीपेश जैन कहते हैं, 'जब मैं छोटा था तो गलियों की भूलभुलैया में घूमते हुए हमेशा सोचता था कि मैं अगर खो गया तो कभी भी इनसे नहीं निकल पाऊंगा. बस यही बात फिल्म में लेकर आया हूं. यह बहुत ही आसान सी कहानी है और भावनात्मक तौर पर कनेक्ट करती है और यह किसी पहेली से कम नहीं है.'
नरेंद्र सैनी