इस निर्देशक संग अमिताभ बच्चन ने की सबसे ज्यादा फ़िल्में, सुपरहिट थी जोड़ी

मनमोहन देसाई के जन्मदिन पर जानिए उनकी फिल्मी करियर की रोचक बातें. उनकी फिल्म अमर अखबर एंटोनी आज भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है.

Advertisement
मनमोहन देसाई मनमोहन देसाई

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

मनमोहन देसाई 70 और 80 के दशक में बॉलीवुड के बड़े फिल्म निर्देशकों में शुमार थे. अपने करियर में उन्होंने कपूर खानदान के साथ काफी काम किया. इसके अलावा 80 के दशक में उनकी और अमिताभ बच्चन की जोड़ी भी सफल रही. दोनों की जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्में दीं. मनमोहन देसाई का जन्म 26 फरवरी, 1937 को मुंबई में हुआ था. बता रहे हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ रोचक किस्से.

Advertisement

मनमोहन देसाई ने साल 1960 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. अपनी पहली ही फिल्म में उन्होंने राज कपूर के साथ काम किया था. राज कपूर के अपोजिट फिल्म में नूतन थीं. इसके बाद कपूर खानदान से उनका अच्छा नाता जुड़ गया. उनकी अधिकतर फिल्मों में शम्मी कपूर, शशि कपूर, रणधीर कपूर या ऋषि कपूर में से कोई एक जरूर होता था.

इतनी सारी सुपरहिट फिल्में बनाने के बाद भी मनमोहन देसाई एक भी फिल्मफेयर अवॉर्ड नहीं जीत सके. उन्होंने राजेश खन्ना, राज कपूर, शम्मी कपूर और अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार्स संग काम किया.

अमिताभ बच्चन के साथ भी मनमोहन देसाई की जोड़ी काफी कामयाब रही. दोनों कुल 9 फिल्मों में साथ काम किया. फिल्म परवरिश में पहली बार देसाई ने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया. इसके बाद इस जोड़ी ने बॉलीवुड में शानदार सफर तय किया. अमर अकबर एंथोनी, सुहाग, नसीब, देश प्रेमी, कुली, मर्द, गंगा जमुना सरस्वती और तूफान जैसी फिल्मों में साथ काम किया. इनमें से अधिकतर फिल्में सुपरहिट रही.

Advertisement

अमर अकबर एंथोनी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. आज भी अगर ये फिल्म टीवी पर आती है तो लोग बड़े चाव से देखते हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना और ऋषि कपूर लीड रोल में नजर आए थे.

फिल्म इतनी सफल हुई थी कि इसे तेलुगू और मलयालम में भी बनाया गया था. फिल्म को तेलुगू में राम रॉबर्ट रहीम के नाम से और मलयालम में जॉन जेफर जनार्दनन के नाम से बनाया गया.

बॉलीवुड इतहास की ये एकलौती फिल्म थी जिसमें बॉलीवुड के महान सिंगर्स मोहम्मद रफी, किशोर कुमार, मुकेश और लता मंगेशकर ने साथ में गाना गाया था. गाने के बोल थे हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करें. फिल्म ने वेस्टेंडीज में भी अच्छी कमाई की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement