Box Office Collection Manmarziyaan and Stree : अनुराग कश्यप के निर्देशन में एक अलग तरह के प्रेम त्रिकोण पर आधारित "मनमर्जियां" ने वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन निकाला. फिल्म ने सोमवार को भी उम्मीद के मुताबिक ही कारोबार किया. मनमर्जियां में अभिषेक बच्चन, विक्की कौशल और तापसी पन्नू का प्रेम त्रिकोण है. एक तरह से ये अभिषेक की कमबैक फिल्म भी है. वो आख़िरी बार 2016 में हाउसफुल 3 में नजर आए थे.
फिल्म में तीनों एक्टर्स के काम की तारीफ हो रही है. दर्शकों के साथ ज्यादातर समीक्षकों को ये फिल्म पसंद आई है.
मनमर्जियां ने शुक्रवार को 3.52 करोड़, शनिवार को 5.11 करोड़ और रविवार को 5.70 करोड़ कमाए थे. भारतीय बाजार में वीकेंड में फिल्म की कुल कमाई 14.33 करोड़ है. तरण आदर्श के मुताबिक मनमर्जियां ने सोमवार को करीब 2.10 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही है. इस तरह भारतीय बाजार में फिल्म अब तक करीब 16.43 करोड़ रुपये कमा चुकी है.
स्त्री 100 करोड़ के पार
दूसरी ओर राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी "स्त्री" तीसरे हफ्ते में भी अच्छी कमाई कर रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक तीसरे सोमवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के जो आंकड़े शेयर किए हैं उसके मुताबिक तीसरे हफ्ते में फिल्म ने शुक्रवार को 2.14 करोड़, शनिवार को 3.76 करोड़, रविवार को 4.75 करोड़, सोमवार को 1.87 करोड़ का कारोबार किया. इस तरह भारतीय बाजार में अब तक फिल्म ने 108.05 करोड़ कमाई कर ली है. तरण आदर्श के मुताबिक भारत में फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन 125 करोड़ रुपये तक रहने की संभावना है.
अनुज कुमार शुक्ला