'संजू' के बाद अब एक डिटेक्टिव वेब सीरीज का हिस्सा होंगी मनीषा कोइराला

'संजू' में नरगिस की भूमिका निभाने के बाद अब मनीषा कोइराला एक डिटेक्टिव वेब सीरीज का हिस्सा होंगी.

Advertisement
मनीषा कोइराला मनीषा कोइराला

पुनीत उपाध्याय

  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

फिल्म संजू में नरगिस की भूमिका निभाने के बाद अब मनीषा कोइराला एक डिटेक्टिव वेब सीरीज का हिस्सा होंगी. एप्लॉस एंटरटेनमेंट के संस्थापक समीर नायर, यूएस की क्राइम थ्रिलर आईविटनेस (2016) को हिंदी में लेकर आ रहे हैं. इसमें उन्होंने मनीषा को कास्ट किया है.

समीर ने मनीषा को वेब सीरीज में लीड रोल के लिए अप्रोच किया. उन्हें ये रोल पसंद भी आया है. कुछ समय से मनीषा इस सिलसिले में लगातार मीटिंग कर रही थीं. अब उन्होंने इसमें काम करने के लिए हामी भी भर दी है.

Advertisement

स्विमसूट सीन के लिए ऐसे राजी हुईं 47 साल की मनीषा कोइराला

सीरीज को चंदन अरोड़ा डायरेक्ट करेंगे. फिलहाल इसका टाइटल अभी डिसाइड नहीं किया गया है. बता दें कि चंदन 'कृष 3', 'की एंड का' और 'पैडमैन' जैसी फिल्मों में एडिटर के रूप में काम कर चुके हैं. फिलहाल वेब सीरीज की टीम अभी मनीषा से शूटिंग के लिए डेट फिक्स करने की कोशिशों में लगी है.

कभी मनीषा को था संजय दत्त पर क्रश, सेट पर ये कहकर छेड़ते थे संजू

आईविटनेस की कहानी दो लड़कों की कहानी है जो एक दूसरे में प्यार ढूंढ़ते हैं साथ ही एक क्राइम के साक्षी भी बनते हैं.  After hours से इंटरव्यू के दौरान मनीषा ने बताया कि कुछ और ऑफर्स की तरफ भी मेरा ध्यान है. पहले ये डिसाइड हो जाए कि किस-किस फिल्म के लिए कब मुझे शूट करना है. इसके बाद मैं सभी से इसकी जानकारी साझा करूंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement