कंगना रनौत के खिलाफ बयानबाजी से भड़के मणिकर्णिका के प्रोड्यूसर, क्रिश को सुनाई खरी खोटी

Manikarnika Producer Kamal Jain slams Krish मणिकर्णिका को लेकर विवाद जारी है. लेकिन कंगना ने इससे दूरी बनाने की सोची है. वे इन दिनों स्विटजरलैंड की बर्फीली वादियों में एंजॉय कर रही हैं. मूवी ने 1 हफ्ते में 61.15 करोड़ की कमाई की है.

Advertisement
कंगना रनौत (इंस्टाग्राम) कंगना रनौत (इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

हमेशा से विवादों में रहने वाली कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उनकी हालिया रिलीज मूवी मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी रिलीज के बाद से नेगेटिव पब्लिसिटी का शिकार हो रही है. मूवी के को-डायरेक्टर क्रिश ने एक्ट्रेस के खिलाफ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने कंगना के उस दावे को चुनौती दी है जहां एक्ट्रेस ने फिल्म का 70 फीसदी डायरेक्शन खुद करने की बात कही थी. कंगना फिलहाल पूरे विवाद पर चुप्पी साधे हुए हैं. लेकिन उनकी बहन रंगोली चंदेल आक्रामक होकर क्रिश पर पलटवार कर रही हैं.

Advertisement

इस पूरे विवाद में अब पहली बार फिल्म के प्रोड्यूसर कमल जैन का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने कंगना रनौत को सपोर्ट किया है और क्रिश को आड़े हाथों लिया है. कमल जैन ने पिंकविला से बातचीत में कहा- ''ये बहुत दुखी है जिस तरह से क्रिश क्रेडिट पर दावा जता रहे हैं, जिसके लिए वे डिजर्व भी नहीं करते. क्रेडिट देने का फैसला मेरा और जी स्टूडियो का था. कंगना इस मूवी के साथ शुरुआत से खड़ी रही हैं इसलिए उनपर हमला करना निंदनीय है.''

उन्होंने कहा- ''जो भी कंगना ने किया वो प्रोडक्शन और क्रिएटिव टीम की अनुमति के बिना नहीं कर सकती थीं. मूवी के सफल बॉक्स ऑफिस बिजनेस और क्रिटिक्स की सराहना के बाद हमारी फिल्म को नुकसान पहुंचाने के लिए क्रिश मीडिया ट्रायल कर रहे हैं. अगर वे सच बोल रहे हैं तो क्यों कानूनी लड़ाई नहीं लड़ते, ताकि क्रिश अपने दावों की सच्चाई बता सके. हमने ये मुद्दा हर स्तर पर हल करने की कोशिश की. क्रिश को बिना बताए कुछ नहीं हुआ है. ये दुखद है कि उन्होंने इस पड़ाव पर कंट्रोवर्सी क्रिएट करने की प्लानिंग की.''

Advertisement

विवाद से दुखी मणिकर्णिका के राइटर विजयेंद्र प्रसाद

दूसरी तरफ, मूवी को लेकर हो रहे विवाद की वजह से मणिकर्णिका के राइटर विजयेंद्र प्रसाद भी दुखी हैं. उन्होंने कहा कि ''ये मूवी मेरे दिल के करीब है, क्योंकि इसका नाम मेरी बेटी के नाम पर है. उम्मीद है ये विवाद जल्द खत्म होगा. कंगना और क्रिश दोनों ने फिल्म पर कड़ी मेहनत की है. अगर क्रिश ने अच्छा काम किया है तो कंगना ने भी.''

बता दें, देश में फिल्म को लेकर विवाद जारी है. लेकिन कंगना ने इससे दूरी बनाने की सोची है. वे इन दिनों स्विटजरलैंड की बर्फीली वादियों में एंजॉय कर रही हैं. उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे स्कीइंग करते दिख रही हैं. मूवी ने 1 हफ्ते में 61.15 करोड़ की कमाई की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement