ये लाए थे देश में कौन बनेगा करोड़पति, इंटरनेशनल टीवी शो की है कॉपी

केबीसी को देश में लाने का श्रेय टीवी प्रोड्यूसर और डायरेक्टर सिद्धार्थ बसु को जाता है. उन्होंने इसे 2000 में शुरू किया था. वे इसके पहले क्विज टाइम दूरदर्शन पर होस्ट कर चुके हैं.

Advertisement
Siddhartha Basu Siddhartha Basu

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्‍ली,
  • 29 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

अमिताभ बच्चन के पॉपुलर टीवी रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति का खाका तैयार करने का श्रेय टीवी प्रोड्यूसर और डायरेक्टर सिद्धार्थ बसु को जाता है. उन्होंने ही इसे सबसे पहले भारतीय दर्शकों के अनुसार डिजाइन किया था.बसु को देश के जाने-माने जीके क्विज मास्टर्स में से एक माना जाता है.

केबीसी खेलकर सिर्फ करोड़पति ही नहीं, कार के मालिक भी बन सकते हैं आप

Advertisement

ये इंटरनेशनल टीवी गेम शो 'हू वॉन्ट्स टू बी अ मिलेनियर?' का लाइसेंस्ड इंडियन वर्जन है. इसे ब्रिटेन में डेविड ब्रिग्स, माइक व्हाइटहिल और स्टीवन नाइट ने क्रिएट किया था. सिद्धार्थ बसु ने 2002 में स्टार प्लस के साथ इसकी शुरुआत की थी. इस शो के अलावा उन्होंने दस का दम, झलक दिख ला जा, इंडियाज गॉट टैलेंट जैसे शो भी प्रोड्यूस और डायरेक्ट किए हैं. वे टीवी प्रोडक्शन हाउस बिग सीनर्जी के फाउंडर डायरेक्टर हैं.

केबीसी 9 में पहले सवाल पर ही बर्बाद हो गईं 2 लाइफलाइन, 45 सेकेंड में देना है जवाब?

सिद्धार्थ ने 1985 में दूरदर्शन पर क्व‍िज टाइम शो होस्ट किया था. इसके बाद से उन्हें फादर ऑफ टीवी क्व‍िज को कहा जाने लगा. सिद्धार्थ ने जब 'हू वॉन्ट्स टू बी अ मिलेनियर?' देखा तो उन्होंने हिन्दुस्तान में भी इसी तरह का शो लाने का फैसला किया. वे दर्शकों को एंटरटेनमेंट के साथ-साथ नॉलेज भी देना चाहते थे. इसी दौरान उन्होंने अपने बुरे वक्त से गुजर रहे अमिताभ बच्चन से हाथ मिलाया और स्टार प्लस के साथ इस शो की शुरुआत की.

Advertisement

बसु पिछले 35 साल से क्विज बिजनेस में हैं. फैन्स अभी भी उनके बीबीसी वर्ल्ड शो मास्टरमाइंड इंडिया को सबसे उम्दा क्विज शो मानते हैं. बसु कहते हैं, मास्टरमाइंड के दौरान मैं सोचता था कि लोग कितना जानते हैं, लेकिन केबीसी के दौरान लगा कि लोग कितना कम जानते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement