निर्भया के दोषियों की फांसी रुकने को मल्लिका ने बताया निराशाजनक

मल्लिका ने कहा कि ये कितना निराशाजनक है, देश की महिलाओं को कैसा महसूस हो रहा होगा, मैं यह महसूस कर सकती हूं. सोच कर देखिए निर्भया के पेरेंट्स पर क्या बीत रही होगी.

Advertisement
मल्लिका शेरावत सोर्स इंस्टाग्राम मल्लिका शेरावत सोर्स इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:33 PM IST

दिल्ली की एक अदालत द्वारा एक दिन पहले निर्भया के दोषियों की 22 जनवरी को होने वाली फांसी पर रोक लगाए जाने पर बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने निराशा व्यक्त की है. दुष्कर्म और बाल वेश्यावृत्ति पीड़ितों के पुनर्वास में काफी एक्टिव मल्लिका का कहना है कि यह खबर देश की महिलाओं के लिए निराशाजनक है. मल्लिका ने आईएएनएस के साथ बातचीत में कहा कि 'ये कितना निराशाजनक है, देश की महिलाओं को कैसा महसूस हो रहा होगा, मैं यह महसूस कर सकती हूं. सोच कर देखिए निर्भया के पेरेंट्स पर क्या बीत रही होगी.'

Advertisement

इससे पहले मल्लिका ने मीटू कैंपेन पर भी बात की थी. मल्ल‍िका ने मीटू कैम्पेन पर बात करते हुए कहा, मुझसे कभी सेक्सुअल फेवर की ड‍िमांड तो नहीं हुई. इसकी वजह ये भी रही कि मैं ए‍क बोल्ड पर्सनैल‍िटी हूं. मुझसे ऐसा पूछने की कोई हिम्मत भी नहीं कर सकता है. मीटू कैम्पेन बहुत पॉज‍िट‍िव स्टेप है. इससे काम का माहौल पहले से कहीं ज्यादा सुरक्ष‍ित हुआ है. इसी के साथ हर किसी पर एक ज‍िम्मेदारी भी आई है.

मल्लिका शेरावत इससे पहले एकता कपूर की वेब सीरीज बू सबकी फटेगी से अपना डिजिटल डेब्यू कर चुकी हैं. ये फिल्म एक हॉरर कॉमेडी सीरीज थी जिसमें तुषार और मल्लिका के अलावा कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, शेफाली जरीवाला, साक्षी प्रधान, श्वेता गुलाटी, अनिल चरणजीत और संजय मिश्रा जैसे सितारों ने काम किया था. मल्लिका ने इस वेब सीरीज में हसीना नाम की लड़की का किरदार निभाया था. बता दें कि मल्लिका कुछ समय पहले सलमान खान के शो बिग बॉस में भी पहुंचीं थीं. उन्होंने सलमान के साथ ही साथ शो के कंटेस्टेंट्स के साथ भी काफी इंजॉय किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement