अब इंटरनेशनल शो बनाएंगी मल्लिका, बोलीं- भारत सामूहिक दुष्कर्मियों की भूमि

मल्लिका ने कहा- इस देश में महिलाओं और बच्चों के साथ जो हो रहा है, वह वाकई शर्मनाक है. मल्लिका इन दिनों भारत में एक इंटरनेशनल शो बनाने की तैयारी कर रही हैं.

Advertisement
मल्लिका शेरावत मल्लिका शेरावत

अनुज कुमार शुक्ला

  • मुंबई,
  • 27 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्रियों में शुमार की जाने वाली मल्लिका शेरावत ने भारत में बढ़ रहे रेप मामलों पर अपनी चिंता जाहिर की है. ऐसे मामलों पर गुस्सा जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, भारत 'महात्मा गांधी की भूमि' से 'सामूहिक दुष्कर्मियों की जमीन' बन गया है. मुझे लगता है कि इस देश में महिलाओं और बच्चों के साथ जो हो रहा है, वह वाकई शर्मनाक है. मल्लिका इन दिनों भारत में एक इंटरनेशनल शो बनाने की तैयारी कर रही हैं.

Advertisement

मल्लिका बुधवार को 'दास देव' की विशेष स्क्रीनिंग के मौके पर ये बातें कहीं. उन्होंने आईएएनएस से कहा- गांधी की भूमि से हम सामूहिक दुष्कर्मियों की जमीन में बदल गए हैं और मुझे लगता है कि वह मीडिया ही है, जिसके पास वास्तविक ताकत है, इसलिए अब सारी उम्मीदें मीडिया पर हैं.

क्या पेरिस में बेघर हैं मल्ल‍िका शेरावत? कहा-मेरे पास अपार्टमेंट नहीं

मल्लिका ने कहा, अगर ये खबरें मीडिया की नजरों में न आतीं तो इन मामलों के बारे में कोई नहीं जान पाता. मुझे लगता है कि मीडिया के दवाब के कारण ही नए कानून लागू किए गए. इसलिए हमें मीडिया का शुक्रगुजार होना चाहिए.

कैसी फिल्म है दास देव

सुधीर मिश्रा निर्देशित 'दास देव' को लेकर मल्लिका ने कहा, मैंने फिल्म का ट्रेलर देखा था. मैं सुधीर मिश्रा की फिल्मों की प्रशंसक हूं और मैं उन्हें बतौर निर्देशक प्यार करती हूं.

Advertisement

15 सालों से मल्लिका शेरावत कर रही हैं ये काम

इंटरनेशनल सीरियल बनाएंगी मल्लिका

'मर्डर' की अभिनेत्री ने अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर बताया- एक अंतर्राष्ट्रीय धारावाहिक है जिसे भारत में बनाने के लिए मैंने अधिकार खरीद लिए हैं.. जैसे '24' (अमेरिकी) सीरीज का भारत में निर्माण हुआ था. मैं इसकी घोषणा बहुत जल्द करने वाली हूं. उस शो को एमी पुरस्कार मिला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement