बिना कट के सेंसर से पास हुई 'एस दुर्गा', ये था फिल्म पर विवाद

विवादास्पद मलयालम फिल्म एस दुर्गा को सेंसर बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी ने बिना किसी कट के पास कर दिया है. पूरी फिल्म देखने के बाद रिवाइजिंग कमेटी ने फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट दिया.

Advertisement
एस. दुर्गा का नया पोस्टर एस. दुर्गा का नया पोस्टर

महेन्द्र गुप्ता / टी एस सुधीर

  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST

विवादास्पद मलयालम फिल्म एस दुर्गा को सेंसर बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी ने बिना किसी कट के पास कर दिया है. पूरी फिल्म देखने के बाद रिवाइजिंग कमेटी ने फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट दिया.

पिछले साल फिल्म 'सेक्सी दुर्गा' को इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट‍िवल में स्क्रीनिंग से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद इस फैसले का निर्माताओं द्वारा काफी विरोध हुआ. अब फिल्म के निर्देशक सनल शशिधरन ने कहा है, 'खुशी है कि फिल्म बिना किसी रुकावट के सार्वजनिक रूप से प्रदर्श‍ित की जा सकती है.' फिल्ममेकर ने पहले अपना पक्ष रखने के लिए केरल हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

  सनल कुमार शशिधरन ने कहा है, 'रिवाइजिंग कमेटी ने यू/ए सर्टिफिकेट दिया है. पहले भी उन्हें फिल्म से कोई परेशानी नहीं थी. कोई कट नहीं लगाया था. अब भी उन्हें कोई आपत्त‍ि नहीं. उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं एक शपथ पत्र में यह कहूं कि मैं पब्ल‍िक स्क्रीनिंग के लिए फिल्म का स्वीकृत वर्जन इस्तेमाल करूंगा.'

Advertisement

 शशिधरन ने अपने टि्वटर हैंडल पर फिल्म का नया पोस्टर भी रिलीज किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement