विवादास्पद मलयालम फिल्म एस दुर्गा को सेंसर बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी ने बिना किसी कट के पास कर दिया है. पूरी फिल्म देखने के बाद रिवाइजिंग कमेटी ने फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट दिया.
सनल कुमार शशिधरन ने कहा है, 'रिवाइजिंग कमेटी ने यू/ए सर्टिफिकेट दिया है. पहले भी उन्हें फिल्म से कोई परेशानी नहीं थी. कोई कट नहीं लगाया था. अब भी उन्हें कोई आपत्ति नहीं. उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं एक शपथ पत्र में यह कहूं कि मैं पब्लिक स्क्रीनिंग के लिए फिल्म का स्वीकृत वर्जन इस्तेमाल करूंगा.'
शशिधरन ने अपने टि्वटर हैंडल पर फिल्म का नया पोस्टर भी रिलीज किया है.
महेन्द्र गुप्ता / टी एस सुधीर