मुश्किल एक्सरसाइज करते दिखीं मलाइका, आसान नहीं है इसे ट्राई करना

मलाइका ने हाल ही में एक और वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मलाइका एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं, ये उनका योगा क्लास का वीडियो है और ये उनके फॉलोअर्स के लिए मंडे मोटिवेशन है

Advertisement
मलाइका अरोड़ा मलाइका अरोड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वह हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं. मलाइका अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. मलाइका अपनी फिटनेस पर भी पूरा ध्यान देती हैं और अपने फैंस को मोटिवेट वीडियो के जरिए मोटिवेट भी करती रहती हैं.

मलाइका ने हाल ही में एक और वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मलाइका एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं, ये उनका योगा क्लास का वीडियो है और ये उनके फॉलोअर्स के लिए मंडे मोटिवेशन है. मलाइका ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, दुनिया कई चुनौतियों के साथ बेहद खूबसूरत है. हम अपनी यात्रा में बदलते हैं. एक चीज जिसकी लगातार जरूरत होती है वो है शक्ति. मेरा मंत्र हमेशा से रहा है, हमे झुकना सीखना चाहिए ताकि हम शायद ही कभी टूट सकें.

Advertisement

बुजुर्ग फैन के साथ मलाइका ने खिंचवाई थी तस्वीर

इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. वीडियो में वह अपने एक बुजुर्ग फैन के साथ सेल्फी खिंचवाती नजर आ रही थीं. मलाइका अपनी आलीशान गाड़ी से उतर कर जिम के लिए जा रही थीं जब उनका ये बुजुर्ग फैन आकर उनके साथ सेल्फी लेने लगता है.

मलाइका बहुत शालीनता से बर्ताव करते हुए इस फैन के साथ सेल्फी क्लिक करवाती हैं और स्माइल देते हुए उनके मोबाइल कैमरा को सपोर्ट करती हैं. सेल्फी लेने के बाद ये बुजुर्ग उनसे हाथ मिलाने की कोशिश करता है लेकिन काफी जल्दी में नजर आ रहीं मलाइका उनकी तरफ हैंड वेव करते हुए आगे निकल जाती हैं. मलाइका का ये वीडियो फैन्स खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं.

Advertisement

चर्चा में अर्जुन संग मलाइका का रिलेशन

इसके अलावा मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने अफेयर को लेकर भी सुर्खियों में हैं. उन्हें कई जगह बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर के साथ स्पॉट किया गया है. अभी तक दोनों की तरफ से कोई कंफर्म नहीं किया गया है. जबकि सोशल मीडिया पर दोनों एक-दूसरे के लिए पोस्ट करते रहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement